कांग्रेस भ्रामक खबरें फैलाने के लिए 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' चलाती है : विश्वास सारंग
आयकर विभाग ने आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म के लिए एक्सेल यूटिलिटीज को जारी किया
रोहित पवार को आशंका, 'महाराष्ट्र में विशेष जन सुरक्षा विधेयक' का हो सकता है गलत इस्तेमाल
Bihar Assembly Election 2025: बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की किस्त जारी, CM नीतीश ट्रांसफर किए 1227 करोड़ रुपये
PM Kisan Yojana: 20 वीं किस्त आने से पहले कर लें ये 3 काम, वरना खाते में नहीं आएगा धन
ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा 20 प्रतिशत से अधिक गिरा
जन सुरक्षा विधेयक के जरिए सरकार जनता की आवाज दबा रही है : विजय वडेट्टीवार
बिहार को फिर 'जंगलराज' की ओर धकेलना चाहती है आरजेडी: सांसद अरुण भारती
Train Cancel: इतनी सारी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, सफर पर जानें से पहले चेक कर लें लिस्ट

हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी में होते हैं ये बदलाव, तुरंत कराएं इलाज

लोगों की लाइफस्टाइल और खान पान के चलते बीमारियां आसानी से लोगों के ऊपर हावी हो जा आ रही हैं. हार्ट अटैक कभी बता कर नहीं आता.

लोगों की लाइफस्टाइल और खान पान के चलते बीमारियां आसानी से लोगों के ऊपर हावी हो जा आ रही हैं. हार्ट अटैक कभी बता कर नहीं आता.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
heart

लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं इलाज ( Photo Credit : cambridge)

आजकल हार्ट अटैक जैसी बीमारियां काफी देखने को मिल रही है. लोगों की लाइफस्टाइल और खान पान के चलते बीमारियां आसानी से लोगों के ऊपर हावी हो जा आ रही हैं. हार्ट अटैक कभी बता कर नहीं आता. हमेशा हार्ट अटैक आने  से पहले लक्षण दिखने लगते हैं.  हार्ट अटैक के चलते ज्यादातर लोगों की जान भी चली जाती है. तो चलिए जानते हैं की हार्ट अटैक आने  से पहले  बॉडी कौन कौन से लक्षण से वाकिफ कराती है. इन सब की मदद से आप पहले सेइस बीमारी से बच सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- आजकल थका-थका करते हैं महसूस, तो शरीर दे रहा है इस समस्या का संदेश

सीने में होता है दर्द

हार्ट अटैक आने से पहले आपको सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होगी. इसके बाद हाथ में आपको बहुत भारी पैन होगा. 

अटैक से पहले महसूस होती है कमजोरी

इसके अलावा हार्ट अटैक से पहले आपको कमजोरी और चक्कर आने की समस्या हो सकती है. आपको ठंडा पसीना आना, जबड़े, गर्दन और पीठ में एक साथ दर्द या बेचैनी का एहसास होता है. 

हाथ-पैर में सूजन होना 

इसके अलावा आपको खांसी और हाथ पैर में सूजन होने लग जाएगी.

अटैक आने से पहले पसीना

इसके अलावा बता दें कि हार्ट अटैक आने पर करीब आधा घंटे तक मरीज परेशान और बेचैन रहता है. इस दौरान मरीज को बेहद पसीना आता है, उसे उल्टी भी आ सकती है. अगर आपको भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. 

हार्ट को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें-

- सबसे पहले लाइफस्टाइल में बदलाव करें. पौष्टिक आहार खाना शुरू करें. 
- अपनी डाइट में हरी सब्जियों और फलों को शामिल करें.
- कोशिश करें कि स्ट्रेस न लें. ज्यादा स्ट्रेस लेना हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. 

यह भी पढ़ें- शरीर की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है कपूर का तेल

Source : News Nation Bureau

symptoms of heart attack Heart attack Heart Health Heart disease symptoms heart attack symptoms for men heart attack symptoms women
      
Advertisment