Advertisment

Milk Disadvantages at Night: रात को सोते समय पिया अगर दूध, ये बीमारियां चिपट जाएंगी बनकर भूत

दूध को हेल्थ (milk) के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, अगर आप दूध रात को पी रहे हैं. वरना आपकी हेल्थ को बेहद नुकसान हो सकता है. तो, चलिए जान लें कि रात को दूध पीने से क्यों परहेज (disadvantages of drinking milk at night) करना चाहिए.

author-image
Megha Jain
New Update
Milk Disadvantages at Night

Milk Disadvantages at Night( Photo Credit : istock)

Advertisment

दूध को हेल्थ (milk) के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे पीना से बॉडी को कैल्शियम, सोडियम, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन वगैराह अच्छी क्वांटिटी में मिलते हैं. लेकिन, जिस तरह हर चीज के पीने का एक सही टाइम होता है वैसे ही दूध का भी होता है. कुछ लोग सुबह ब्रेकफास्ट के टाइम पर दूध पीना पसंद करते हैं. तो वहीं कुछ लोग दोपहर में. लेकिन, अगर आप दूध रात को पी रहे हैं. तो, बता दें कि जल्द से जल्द (disadvantages of milk) पीना छोड़ दें. वरना आपकी हेल्थ को बेहद नुकसान हो सकता है. तो, चलिए जान लें कि रात को दूध पीने से क्यों परहेज (disadvantages of drinking milk at night) करना चाहिए. 

यह भी पढ़े : Worst Foods For Brain Health: दिमाग और याददाश्त दोनों का कर देंगे नाश, ये फूड्स हेल्थ के लिए हैं बेहद खराब

1) अगर आप रात के टाइम दूध पीते हैं तो इससे आपका वेट बढ़ (weight gain) सकता है. इसकी वजह ये है कि एक गिलास दूध में तकरीबन 120 कैलोरी होती है. दूध पीकर सोने के चलते ये कैलोरी बर्न भी नहीं होती. जिससे आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचता है. 

2) दूध में लैक्टोस और प्रोटीन का मिक्सचर होता है. इसे सोने से पहले नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे आपकी नींद स्लो हो जाती है. आसान शब्दों में कहें तो इससे आपको नींद (sleeping disorder) जल्दी नहीं आती. जो कि हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक है. 

यह भी पढ़े : Kesar Water Benefits: महिलाएं जब केसर का पानी पिएंगी लेकर चटकारा, इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से मिल जाएगा छुटकारा

3) कई न्यूट्रीशिनिस्ट का मानना है कि रात के टाइम दूध पीने से खाने को डाइजेस्ट करने (Digestion) में दिक्कत होती है. 

4) रात के टाइम लिवर बॉडी में डिटोक्सिफिकेशन (detoxification) का काम करता है जिसमें दूध की वजह से खलल पड़ता है. 

5) रात में गर्म दूध फिर भी पिया जा सकता है. लेकिन, ठंडा दूध पीना बेहद ही नुकसानदायक होता है. इसे पीने की सलाह (cold milk disadvanatges at night) बिल्कुल भी नहीं दी जाती. 

lactose weight loss Milk Disadvantages Weight Gain Protein sleeping disorder detoxification hot milk disadvantages drinking cold milk disadvantages health care tips night milk disadvantages
Advertisment
Advertisment
Advertisment