logo-image

शंख बजाने से शरीर की इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, कोरोना में भी आया काम

दुर्गा पूजा हो या दिवाली या घर में नर्मल पूजा शंख को बजाना हिंदुस्तान की प्रथा में शुभ माना जाता है. शंख बजाने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. श्नख बजाने से पोसिटिव एनर्जी आती है.

Updated on: 28 May 2022, 08:20 PM

New Delhi:

अक्सर लोग पूजा पाठ में शंख बजाते हैं. दुर्गा पूजा हो या दिवाली या घर में नर्मल पूजा शंख को बजाना हिंदुस्तान की प्रथा में शुभ माना जाता है. शंख बजाने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जताई है. शंख बजाने से पोसिटिव एनर्जी आती है. साथ ही शरीर की कई सारी दिक्कतें दूर रहती है. आयुर्वेद की माने तो शंख बजने से दिल से जुड़ी बीमारियां भी दूर रहती है. साथ ही शरीर की कई अन्य बड़ी बीमारियां भी पास नहीं आती है. शंख में प्राकृतिक कैल्शियम, फॉस्फोरस की मात्रा भरपूर होती है. चूर्ण महामारी में जानकारों की माने तो ब्रीथिंग समस्या को सही करने के लिए शंख को सही ऑप्शन माना जाता है. शंख बजाने से आइये जानते हैं कौन से होते हैं फायदे. 

यह भी पढ़ें- Alert ! महाराष्ट्र से सामने आए Omicron के 2 नए वैरिएंट, पुणे में मिले 7 मरीज़

- शंख बजाने से या पूजा स्थान में रखने से आप दीर्घायु होते हैं. 

- शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं. शंख बजाने से गले की और फेडे की दिक्कत नहीं होती. 

- शंख में पाने रखकर पीने मनोरोगी की समस्या नहीं होती. 

- शंख की धून से दिमाग शांत होता है. दिमाग की नसों को शांति प्रदान होती है. 

- शंख बजाने से चेहरे, फेफड़े, और गले का योग होता है. 

- शंख को घर में एक बार बजाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. 

यह भी पढ़ें- दिन भर महसूस होती है थकावट, तो शरीर में इस चीज़ की है कमी