/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/28/omicron-99.jpg)
पुणे में मिले 7 मरीज़ ( Photo Credit : file photo)
देश में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लोगों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. एक बार और लोग अपने लिए जागरूक होते दिखाई दिख रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 529 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 325 मरीज ठीक हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में सक्रिय मामले दो हज़ार से ज्यादा हैं. लोगों की चिंताओं के बीच अब महाराष्ट्र में पहली बार B.A.4 और 5 वेरिएंट के केस मिले हैं; पुणे में B.A.4 वेरिएंट के 4 मरीज और B.A.5 वेरिएंट के 3 मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- Corona जैसा ही Monkeypox भी फ़ैल रहा है एक दूसरे में, Who ने जताई चिंता
B.A.4 और B.A.5 ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट्स हैं. हाल ही में तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय महिला SARS-CoV2 के वैरिएंट BA.4 से संक्रमित मिली. BA4 और BA5 वेरिएंट को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनवरी और फरवरी में रिपोर्ट किया था. तब से दोनों वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी, डेनमार्क आदि सहित यूरोप के देशों में कोविड की एक नई लहर को ट्रिग्गर करने में जिम्मेदार साबित हो रहे हैं.
Maharashtra reports 529 new #COVID19 cases, 325 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
Active cases 2,772 pic.twitter.com/6Jz2cLXaks
— ANI (@ANI) May 28, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2685 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,215 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.13 करोड़ से ज्यादा की खुराक लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- कहीं बैठे-बैठे आपको भी तो महसूस नहीं हो रहे ये लक्षण, जानें क्या है Silent Heart Attack
Source : Nandini Shukla