logo-image

108 देशों में फैला Omicron, 26 मौतें; डेढ़ लाख केस आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 22 जिले ऐसे हैं, जोकि चिंता का विषय है, जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ज्यादा है. दुनिया में ओमिक्रॉन के 1 लाख 51 हजार 368 मामले हैं, जबकि ओमिक्रॉन से 26 लोगों की जान चली गई है.

Updated on: 24 Dec 2021, 04:55 PM

highlights

  • देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन
  • ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा तेज गति से फैलता है : WHO
  • विश्व में 23 दिसंबर को कोरोना के 9,64,139 मामले सामने आए

नई दिल्ली:

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसी क्रम केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विश्व में 23 दिसंबर को कोरोना के 9,64,139 मामले सामने आए. यूरोप, अमेरिका में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं एशिया में मामले घट रहे हैं. भारत में 4 सप्ताह में 10 हजार मामले सामने आए हैं. हालांकि, अभी कोविड केस कम हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : 'लखीमपुर कांड के वीडियो और सबूत हैं...' गृह राज्य मंत्री टेनी से मांगी रंगदारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 22 जिले ऐसे हैं, जोकि चिंता का विषय है, जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ज्यादा है. दुनिया में ओमिक्रॉन के 1 लाख 51 हजार 368 मामले हैं, जबकि ओमिक्रॉन से 26 लोगों की जान चली गई है. 108 देशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. जो ट्रीटमेंट पहले कोरोना के लिए थे, वहीं ट्रीटमेंट ओमिक्रोन के लिए हैं. 

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 22 दिसंबर को कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा तेज गति से फैलता है. केवल बूस्टर लगाने से बचाव नहीं हो सकता है. वैक्सीन महत्वपूर्ण है, लेकिन कोरोना नियमों का पालन भी ज़रूरी है. भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले हैं, जबकि अभी 144 रिकवर हो गए हैं. 183 केसों में से 121 मामले विदेशी ट्रैवेल हिस्ट्री थे और 18 लोगों के बारे में जानकारी नहीं है. 

यह भी पढ़ें : हरीश रावत बोले- मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा

ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में 39 फीसदी महिलाएं, 61 फीसदी पुरुष, 87 लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड, 7 लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, 2 लोगों को एक डोज लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना इन मामलों को लेकर जानकारी ले रहे हैं.