logo-image

अब महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के तीन अलग-अलग वायरस ने बढ़ाई चिंता

डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन अलग-अलग वायरस की मौजूदगी ने विशेषज्ञों की पेशानी पर बल ला दिए हैं.

Updated on: 16 Aug 2021, 08:50 AM

highlights

  • डेल्टा वेरिएंट के तीन अलग स्वरूप और उप वंश सामने आए
  • विशेषज्ञों ने इस म्युटेशन को लेकर जाहिर की गंभीर चिंता
  • सिर्फ इन्हीं वेरिएंट से महाराष्ट्र में 66 लोग संक्रमित

मुंबई:

कोरोना संक्रमण के कहर से महाराष्ट्र हरसंभव जतन के बावजूद अच्छे से उबर नहीं पा रहा है. एक तो कोविड-19 गाइडलाइन में लापरवाही दूसरे डेल्टा वेरिएंट संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आने दे रहा है. स्थिति यह है कि संक्रमण पर रोक के तमाम प्रयासों के बावजूद दैनिक स्तर पर 5 से 6 हजार मामले आ रहे हैं. इस कड़ी में करेला वह भी नीम चढ़ा की तर्ज पर डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन अलग-अलग वायरस की मौजूदगी ने विशेषज्ञों की पेशानी पर बल ला दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्टा प्लस के ये वेरिएंट किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं और इनके संक्रमण की दर कहां तक फैल सकती है, इसको लेकर बकायदा गहन अध्ययन की जरूरत है.

डेल्टा वेरिएंट के अलग-अलग स्वरूपों ने बढ़ाई चिंता
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग से सामने आया है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 66 केस हैं. चिंता वाली बात यह है कि इसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट के ही तीन अलग-अलग रूप हैं. विशेषज्ञों ने इन्हें एवाय.1, एवाय.2 और एवाय.3. इनकी गहन सीक्वेंसिंग से पता चला है कि डेल्टा-प्लस के 13 और उप-वंश भी हैं. ये एवायy.1, एवाय.2, एवाय.3 से लेकर 13 तक जाते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट में म्युटेशन के अध्ययन में पता चला है कि डेल्टा के स्पाइक प्रोटीन में के417एन के अतिरिक्त म्युटेशन से ये वेरिएंट और इनके उप वंश बने हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो ये वेरिएंट संक्रमित कोशिकाओं से वायरस के जुड़ाव को कहीं ज्यादा बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़ेंः मेघालय में सीएम आवास पर फेंके गए पेट्रोल बम, गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा

मुंबई में डेल्टा प्लस का खतरा गहराया
अगर आंकड़ों की भाषा में बात करें तो मुंबई में ही अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 11 मामले मिले हैं. इसकी वजह से पूर्वी इलाके में एक 63 साल की महिला की मौत हो चुकी है, जबकि परिवार से 6 और लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से कुछ लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण का मामला भी सामने आया है. गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में 69 साल की एक महिला की मौत भी कोरोना के इसी वेरिएंट से हुई थी. इसके अलावा रत्नागिरी में भी 80 साल की महिला की जान गई. सूबे की बात करें तो महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 66 मरीज मिले हैं. इनमें से पांच की मौत हो चुकी है. गंभीर बात यह है कि इन 66 मरीजों में से कुछ ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थीं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग से ये मामले पता चले. डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा 13 मामले जलगांव से आए हैं, वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले इस संक्रमण के आ चुके हैं.