Diabetes के मरीज़ों के लिए दूध वरदान है या श्राप, जानें यहां

दूध से कैल्शियम की कमी पूरी होती है और हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं. लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए दूध पीना कितना सुरक्षित है ये एक बड़ा सवाल है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
milk

दूध वरदान है या श्राप( Photo Credit : Unsplash)

दूध अक्सर सेहत के लिए फायदेमंद बताया जाता है. बचपन से ही दूध पीने पर जोर दिया जाता है. दूध से कैल्शियम की कमी पूरी होती है और हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं. लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए दूध पीना कितना सुरक्षित है ये एक बड़ा सवाल है. मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दूध में कार्बोहाइड्रेट्स भी होते हैं और कार्बोहाइड्रेट्स शुगर लेवल बढ़ा सकते हैं. डाईबेटिस के मरीज़ों के लिए डेरी प्रोडक्ट्स को चेक करना ज़रूरी है. तो आइये जानते हैं कि डाईबेटिस लोगों को दूध पीना चाहिए या नहीं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- आपकी सेहत के लिए Ghee या Butter, कौन सबसे ज्यादा है बेहतर ? जानें यहां

कहीं दूध बन जा जाए खतरा
दूध या दूध से बने प्रोडक्ट बहुत से लोगों की डाइट का हिस्सा हैं. लेकिन इनमें फैट और कार्ब्स दोनों की ही मात्रा ज्यादा हो सकती है. जो डायबिटीज के मरीजों के लिए रिस्की हो सकता है. इसलिए डायबेटीस के मरीज़ों को दूध का सेवन कम करना चाहिए. और अगर आप दूध का सेवन कर रह हैं तो ध्यान रहे कि उसमे चीनी न रहे. 

यह भी पढ़ें- गर्मी में स्किन को रखना है पिम्पल्स से दूर, तो इस्तेमाल करें इस फल की गुठली का

Source : News Nation Bureau

type 1 vs type 2 diabetes symptoms of diabetes diabetes mellitus type 2 diabetes what is diabetes
      
Advertisment