Advertisment

Good News: रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के बगैर भी 85 फीसदी लोग हो रहे ठीक

एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 के 85 प्रतिशत रोगी रेमडेसिविर आदि के रूप में बिना किसी विशिष्ट उपचार के ठीक हो जाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Randeep GUleria

जानें देश के शीर्ष डॉक्टर क्या कह रहे रेमडेसिविर और ऑक्जीसन के बारे मे( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर मारक हो गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर (Remdesivir) की कमी ने स्थिति कोढ़ में खाज जैसी कर दी है. अधिकांश लोग यही मान रहे हैं कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर मिल जाने से कोविड-19 मरीज की जान बचाई जा सकती है. हालांकि शीर्ष डॉक्टरों की मानें तो 'ऑक्सीजन दवा के जैसी है' और रुक-रुक कर इसे लेना फायदेमंद नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई डाटा नहीं है, जो दर्शाता हो कि यह कोविड-19 रोगियों के लिये किसी भी तरह मददगार है या होगी, लिहाजा यह बेकार की सलाह है. एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 के 85 प्रतिशत रोगी रेमडेसिविर आदि के रूप में बिना किसी विशिष्ट उपचार के ठीक हो जाएंगे.

5-7 दिन का इलाज कर देगा ठीक
उन्होंने कहा, 'अधिकतर को जुकाम, गले में खराश आदि जैसे सामान्य लक्षण होंगे और पांच से सात दिन में वे इन लक्षणों के इलाज के जरिये उबर जाएंगे. केवल 15 प्रतिशत रोगियों को ही बीमारी के मध्यम चरण का सामना करना पड़ सकता है.'

यह भी पढ़ेंः Corona कहरः पहली बार एक दिन में आए 3.15 लाख से ज्यादा केस

94 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सेच्युरेशन वालों को निगरानी की जरूरत
गुलेरिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार स्वस्थ लोग, जिनका ऑक्सीजन सेच्युरेशन 93-94 प्रतिशत है, उन्हें अपने सेच्युरेशन को 98-99 प्रतिशत तक बरकरार रखने के लिये उच्च प्रवाह ऑक्सीजन लेने की कोई जरूरत नहीं है. 94 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सेच्युरेशन वाले लोगों को करीबी निगरानी की जरूरत है. गुलेरिया ने कहा, 'ऑक्सीजन एक इलाज है. यह एक दवा की तरह है. रुक-रुककर इसके इस्तेमाल का फायदा नहीं हैं. ऐसा कोई डाटा नहीं है, जो दर्शाता हो कि यह कोविड-19 रोगियों के लिये किसी भी तरह मददगार है या होगी, लिहाजा यह बेकार की सलाह है.'

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया का कोरोना से निधन, तीन दिन से लड़ रहे थे जंग

सही तरीके से इस्तेमाल करें तो पर्याप्त है ऑक्सीजन
मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि अगर हम सही तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करने का प्रयास करें तो देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. उन्होंने लोगों से ऑक्सीजन को सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया. एक बयान के अनुसार त्रेहन ने कहा कि ऑक्सीजन की बर्बादी होने से वे लोग इससे वंचित रह जाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है.

HIGHLIGHTS

  • ऑक्सीजन को सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल नहीं करें
  • 85 प्रतिशत रोगी रेमडेसिविर के बिना ठीक हो जाएंगे
  • देश के शीर्ष डॉक्टरों ने तोड़े मिथक कोरोना इलाज के
covid-19 Randeep Guleria Myths Remdesivir oxygen ऑक्सीजन corona-virus रेमडेसिविर कोविड-19 कोरोनावायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment