दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया का कोरोना से निधन, तीन दिन से लड़ रहे थे जंग

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (एके वालिया) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह पिछले तीन दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. 72 साल की उम्र में उनका देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Ashok Kumar Walia

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया का कोरोना से निधन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (एके वालिया) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह पिछले तीन दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. 72 साल की उम्र में उनका देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्वीट करके कहा, 'अपार दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे दिल्ली कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ अशोक कुमार वालिया जी का आज दिनांक 22-04-2021 को कोरोना बीमारी के कारण इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है.'

Advertisment

अशोक वालिया शीला दीक्षित सरकार में 15 साल दिल्ली के मंत्री रहे थे. डॉक्टर अशोक  शिक्षा, स्वास्थ्य,वित्त मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालयों में मंत्री रह चुके हैं. बृहस्पतिवार सुबह उनके निधन की खबर आते ही कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. 

यह भी पढ़ेंः Corona कहरः पहली बार एक दिन में आए 3.15 लाख से ज्यादा केस

24 घंटे में आए रिकॉर्ड मामले
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) बेड्स, दवा और ऑक्सीजन की कमी के बीच हाहाकार मचा रहा है. एक बड़ी दिक्कत यह है कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) वायरस जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. बुधवार को तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई. पिछले सात दिनों में ही 18 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे. वर्ल्डोमीटर और कोविड19इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,15,478 नए मामले मिले हैं, 1,79,372 मरीज ठीक हुए हैं और 2,101 और लोगों की मौत हुई है. इस बार आई कोरोना मरीजों की संख्या वर्ल्ड रेकॉर्ड है. इससे पहले अमेरिका (America) में 8 जनवरी को 3,07,581 केस सामने आए थे.

कुल संक्रमित 1.56 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 करोड़ थी. इनमें से 1.32 करोड़ लोग ठीक हो चुके थे और 1,82,553 लोगों की जान भी जा चुकी थी. पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या में 18 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है. इससे पहले वाले हफ्ते में 10.71 लाख मामले बढ़े थे. पिछले सात दिनों में 10 लाख आबादी पर 1,249 लोग संक्रमित हुए और आठ लोगों की मौत भी हुई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वालिया का कोरोना से निधन

कई राज्य़ों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी
इस बीच, महाराष्ट्र समेत कई राज्य मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. महाराष्ट्र में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक में रिसाव के कारण दम घुटने से वेंटिलेटर पर मौजूद 24 रोगियों की मौत हो गई. वहीं, उत्तर प्रदेश और असम के बाद मध्य प्रदेश, बिहार और छतीसगढ़ ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क टीके लगाने की घोषणा की है. इसके अलावा अधिकारियों ने आंकड़े पेश किये हैं, जिनमें कहा गया है कि टीकों से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. साथ ही मौत और गंभीर संक्रमण से बचा जा सकता है.

congress corona-virus corona-update ashok walia died
      
Advertisment