जोड़ों के दर्द से लेकर किसी भी घाव को भरने तक, इस फल की पत्तियां आएंगी काम

इससे कान दर्द और घाव को भरने में भी मदद मिलती है. धतूरा और इसकी पत्तियों के कई ऐसे अनुसने फायदे हैं जो आपको शायद नहीं पता होंगे.

author-image
Nandini Shukla
New Update
dhatura

इस फल की पत्तियां आएंगी काम ( Photo Credit : amazone.in)

धतूरा लगभग हर जगह ज्यादा तर महाशिवरात्रि या शिवरात्रि पर देखा जाता है. कहा जाता है कि ये भगवान शिव का सबसे प्रिय फल है. क्या आपको पता है कि धतूरे में औषधीय गुण होते हैं, जो गंजेपन की परेशानी को भी दूर कर सकते हैं. साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी खत्म होती है. इसके साथ ही इससे कान दर्द और घाव को भरने में भी मदद मिलती है. धतूरा और इसकी पत्तियों के कई ऐसे अनुसने फायदे हैं जो आपको शायद नहीं पता होंगे. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो फायदे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जानें दही या छाछ खाने के साथ कौन है सबसे बेहतर

1- घाव ठीक होता है- किसी भी तरह के घाव चोट हो धतूरे की पत्तियां घाव भरने में काफी काम आती है. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो इसे न लगाएं. ध्यान रहे कि डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह पर ही कटे और फटी हुई जगह पर इसका रस लगाएं. 

2- बाल नहीं झड़ते- अक्सर लोग सिर के बाल झड़ने से परेशान रहते हैं. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हर तरह के केमिकल प्रोडक्ट या घरेलू नुस्खे अपनाते है. इसके बाद भी बालों के झड़ने की शिकायत कम नहीं होती है. बाल झड़ने की समस्या में आप धतूरे कि पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3- कान दर्द - इसके अलावा यदि आपके कान में दर्द हो रहा है तो आपकी परेशानी यह पत्ता दूर कर सकता है. दरअसल, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण कान में दर्द की परेशानी को कम करते हैं. 

4- जोड़ो के दर्द मे राहत मिलती है- धतूरे में मौजूद गुण घाव को ठीक करने से लेकर जोड़ों के दर्द को कम करने में राहत देते हैं. इसके इस्तेमाल से जोड़ों में दर्द को राहत मिलती है. इसका पेस्ट बना कर या तेल आप घुटन्नों में लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में आम खाने से शरीर की इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Source : News Nation Bureau

datura fruit health benefits datura for health how to reduce hairfall trending news trending health news home remedies for joint pain datura fruit causes joint pain latest health newsws Datura amazing health benefits of datura
      
Advertisment