Coronavirus Vaccine Latest Update: जनवरी की शुरुआत में अमेरिका में आ सकता है कोरोना वायरस का टीका

Coronavirus Vaccine Latest Update: स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग में तैयारी और प्रतिक्रिया के सहायक मंत्री डॉ रोबर्ट कैडलेक ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा कि प्रशासन सुरक्षित और प्रभावशाली टीकों का उत्पादन तेज कर रहा है.

Coronavirus Vaccine Latest Update: स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग में तैयारी और प्रतिक्रिया के सहायक मंत्री डॉ रोबर्ट कैडलेक ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा कि प्रशासन सुरक्षित और प्रभावशाली टीकों का उत्पादन तेज कर रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus Vaccine

Coronavirus Vaccine ( Photo Credit : newsnation)

Coronavirus Vaccine Latest Update: अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में जनवरी 2021 की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो सकता है, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि टीकाकरण इस महीने से शुरू हो सकता है. दोनों दलों के कई सांसदों, विशेषज्ञों और जनस्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश सर्दियों में संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इससे निपटने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP के छह जिलों में L-2 कोविड-19 अस्पताल की स्थापना, मरीजों को मिलोगी राहत

साल के समापन से पहले टीके को मिल सकती है मंजूरी

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) में तैयारी और प्रतिक्रिया के सहायक मंत्री डॉ रोबर्ट कैडलेक ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा कि प्रशासन सुरक्षित और प्रभावशाली टीकों का उत्पादन तेज कर रहा है ताकि जनवरी 2021 की शुरुआत में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. एचएचएस का कहना है कि साल के समापन से पहले टीके को मंजूरी मिल सकती है, लेकिन इसके वितरण में समय लगेगा. वहीं, ट्रम्प ने रैलियों, बहस और संवाददाता सम्मेलनों में कहा है कि टीका कुछ सप्ताह में पहुंच सकता है. ट्रम्प ने पिछले सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था हमें लगता है कि हम अक्टूबर में किसी भी समय इसे शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 36 प्रतिशत भारतीय त्योहारों में शामिल होने की तैयारी में, कोविड के और फैलने का डर बढ़ा

भारत में संक्रमण के 73,272 नए मामले आए सामने, 926 और लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 69,79,423 हो गए जबकि 926 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई. अब तक 59,88,822 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर बढ़कर 85.81 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 926 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम रही. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तर रेलवे ने शुरू किया सबसे बड़ा अभियान 

आंकड़ों के अनुसार, देश में 8,83,185 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.65 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में नौ अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,57,98,698 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,64,018 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना को दूर भगाएगा ये चमत्कारी काढ़ा, आयुष मंत्रालय ने बताई बनाने की विधि

पिछले 24 घंटे में जिन 926 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 302, कर्नाटक में 114, तमिलनाडु में 68, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 48, दिल्ली में 39, छत्तीसगढ़ में 38, पंजाब में 32 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई. अब तक, कुल 1,07,416 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 39,732, तमिलनाडु में 10,120, कर्नाटक में 9,789, उत्तर प्रदेश में 6,293, आंध्र प्रदेश में 6,159, दिल्ली में 5,692, पश्चिम बंगाल में 5,501, पंजाब में 3,773 और गुजरात में 3,547 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है.

कोरोनावायरस Latest Coronavirus Vaccine News Coronavirus Vaccine Latest Coronavirus Vaccine Update कोरोना वायरस वैक्सीन लेटेस्ट कोरोना वायरस वैक्सीन न्यूज Coronavirus Vaccine Latest Update Coronavirus Vaccine Latest News
      
Advertisment