logo-image

Coronavirus: भारत में बन चुकी Herd Immunity, नहीं असर करेगा नया वैरिएंट!

Coronavirus:  चीन समेत कई दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा हुआ है, जिसको देखते हुए भारत में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं

Updated on: 28 Dec 2022, 07:11 PM

New Delhi:

Coronavirus:  चीन समेत कई दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा हुआ है, जिसको देखते हुए भारत में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना के इंतजामों का मॉक ड्रिल किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है, रोजाना बैठकों का दौर जारी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने यहां कोरोना के इंतजामों को जांच परख लें, जिसके चलते राज्यों में लगातार समीक्षा बठकें हो रही हैं. इस बीच महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि इसको लेकर WHO ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है.

यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card New List 2023: E Shram Card की नई लिस्ट हुई जारी, जल्द चेक करें अपना नाम मिलेगा 1000 रुपये

यह खबर भी पढ़ें- Share Market Tips: नए साल में ये 3 शेयर करेंगे बड़ा कमाल, मिलेगा 40% प्रॉफिट

महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि इसको लेकर WHO ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है. आपको बता दें कि चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां अस्पताल मरीजों से फुल हो गए हैं. दवाइयों के स्टॉक खत्म हो चुके हैं. कोरोना से हो रही मौतों के कारण श्मशानों पर वेटिंग चल रही है. सबसे बुरा हाल चीन के बीजिंग और शंघाई शहरों का है. इसके साथ ही जापान, साउथ कोरिया, थाइलैंड और अमेरिका में भी कोरोना से हालात गंभीर हो चले हैं. ऐसे में भारत जैसे देशों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है.