logo-image

कोरोना का देश पर बरसा कहर, इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा केसेस

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भी हुई है.

Updated on: 29 May 2022, 08:43 PM

New Delhi:

भारत में कोरोना( Corona) फिर से असर दिखाने लगा है. ये लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के केस 2500 से ऊपर दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भी हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गए हैं, जो चिंताजनक हैं. हालांकि इस बीच कोरोना के 2033 मरीज ठीक भी हुए हैं. लगातार मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं पूरे देश में किस जगह कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं साथ ही किते लोग ठीक हुए है. 

यह भी पढ़ें- शरीर में अगर इन हिस्सों में होता है दर्द, तो इस बीमारी की है शुरुआत

दिल्ली - 442 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र - 529 नए मामले

केरला- 879 नए मामले

तमिल नाडु - 56 

आंध्र प्रदेश - 12 

उत्तरप्रदेश- 134 

बंगाल- 38 

ओड़िसा- 12 

राजस्थान- 64 

गुजरात- 37 

जानकारों के मुताबिक महाराष्ट्र में 78.8 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, तो 1.48 लाख लोगों की मौत अकेले इसी राज्य में हुई. केरल देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राज्य रहा है. केरल में अबतक 65.5 लाख केस सामने आ चुके.

यह भी पढ़ें- बॉडी के साथ दिमाग को भी करें Detox, बस करें ये काम