नमक, नींबू और काली मिर्च के सेवन से ये सारी समस्याएं होंगी दूर

नींबू का रस, काली मिर्च और नमक, अपने आप में हर्बल दवाएं हैं. गले में दर्द होने या गला बैठने (Sore Throat) पर आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गुनगुने गरारा करें आपको तुरंत ही आराम मिलेगा.

नींबू का रस, काली मिर्च और नमक, अपने आप में हर्बल दवाएं हैं. गले में दर्द होने या गला बैठने (Sore Throat) पर आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गुनगुने गरारा करें आपको तुरंत ही आराम मिलेगा.

author-image
Nandini Shukla
New Update
lemon

ये सारी समस्याएं होंगी दूर ( Photo Credit : bodo.com)

नींबू का पानी गर्मियों में कई तरीके से फायदेमंद है. नींबू का रस, काली मिर्च और नमक, अपने आप में हर्बल दवाएं हैं. गले में दर्द होने या गला बैठने (Sore Throat) पर आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गुनगुने गरारा करें आपको तुरंत ही आराम मिलेगा. यदि छोटे बच्चों को इस तरह की समस्या हो और वे गरारा ना कर पाएं तो आप इन्हें ये नमक मिला पानी (Salt Water) धीरे-धीरे करके पिला भी सकते हैं. काली मिर्च और नींबू पाने एक साथ कई कई फायदे पहुंचाते हैं. तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो फायदे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-बस पीएं भांग की चाय, शरीर की सारी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

1. वजन कम 
आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं या फिर मोटापा कम करना चाहते हैं तो आप यहां बताए गए मिक्स का सेवन करें. आप एक चौथाई चम्मच काली मिर्च का पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद एक गिलास पानी में मिलाकर रोज पिएं. आपका वजन कम  मिलेगी. 

2. जी मिचलाना
पेट गड़बड़ होना, एसिडिटी होना या गैस बनना जैसी कई समस्याओं के चलते मन खराब होने की समस्या होती है. इससे उल्टी जैसा मन होने लगता है, इस स्थिति से बचने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का एक चम्मच रस मिलाएं और एक चौथाई चम्मच काली मिर्च मिलाकर धीरे धीरे पी जाएं. 

3. कोल्ड और फ्लू
कोल्ड (Cold) होने पर और फ्लू (Flu) जैसे लक्षण दिखने पर भी आप इन तीनों चीजों का सेवन करके अपनी बीमारी को जल्द कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी (Hot Water) में आधा नींबू निचोड़ें और एक चम्मच नींबू का जिस्ट (Lemon Zest) इसमें डालें. इन्हें 10 मिनट के लिए रखा रहने दें और फिर घूंट-घूंट करके पिएं. साथ ही गले में दर्द या गाला ख़राब होना इन सब दिकक्तों में नींबू पानी और काली मिर्च फायदेमंद है. 

यह भी पढ़ें-World No-Tobacco Day : दिमाग से लेकर दिल तक, इस तरीके से शरीर को अंदर से खत्म करता तंबाकू

Source : News Nation Bureau

salt lemon latets health news Cold and cough remedies trending health news health check
Advertisment