सुबह उठते ही इस चीज को देखना पड़ सकता है भारी, पानी से भर जाएंगी आंखें

हमारी सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. आप सुबह उठकर आप क्या करते हैं, क्या खाते हैं इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है.

हमारी सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. आप सुबह उठकर आप क्या करते हैं, क्या खाते हैं इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Morning Mistake

Morning Mistake Photograph: (Freepik)

आधुनिक युग में मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दिन की शुरुआत से लेकर  रात तक ना जाने हम कितनी बार फोन का इस्तेमाल करते हैं. कुछ खाने से लेकर कहीं जाने तक फोन की जरूरत ज्यादातर बार हमें पड़ती ही है. ऐसे में यह कब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. हमें पता ही नहीं चला. वहीं कुछ लोगों की आदत होती है कि वो सुबह उठते ही बेड़ पर ही सबसे पहले फोन को देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए कितना खतरनाक है. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

ब्लू लाइट का प्रभाव

मोबाइल फोन से निकलने वाली नीली रोशनी आपकी आंखों पर गहरा प्रभाव डालती है. जब भी हम उठते ही मोबाइल देखते हैं, तो आपकी आंखें पूरी तरह से आराम की स्थिति में नहीं होती हैं और यह रोशनी आंखों पर सीधा दबाव डालती है.

नकारात्मक प्रभाव

यदि सुबह उठकर तुरंत फोन यूज किया जाए तो इससे आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आंखें रातभर फ्रेश होती हैं. ऐसे में यदि फोन की लाइट आपकी आंखों पर पड़ती है तो इससे आंखों से पानी आना शुरू हो जाता है.

वजन बढ़ना

सुबह उठकर फोन का इस्तेमाल करने से व्यक्ति का वजन भी बढ़ सकता है. हमारे फोन में कईं ऐसी एप्स हैं जो हमारा मनोरंजन करती हैं. ऐसे में यदि उन एप्स का इस्तेमाल किया जाए तो कब घंटे निकल जाते हैं पता नहीं चलता. ऐसे में आप सुबह का वक्त योगा, मेडिटेशन ना करके मोबाइल के साथ बिता देते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव फिजिकल हेल्थ पर पड़ता है और आपका वजन बढ़ सकता है.

मल्टीटास्किंग की आदत

सुबह उठते ही मोबाइल पर नोटिफिकेशन चेक करना, ईमेल पढ़ना या सोशल मीडिया स्क्रॉल करना एक तरह से मल्टीटास्किंग की शुरुआत है. यह आदत आपके दिमाग को एक समय पर कई कार्यों में व्यस्त कर देती है, जिससे आपकी एकाग्रता कमजोर होती है और आप किसी भी काम को पूरी तरह से नहीं कर पाते.

ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही कभी ना करें ये काम, सेहत पर पड़ता है काफी बुरा असर

ये भी पढ़ें- सुबह की चाय के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi phone addiction amazing health tips how to cure phone addiction Morning habits morning mistakes bad morning habits
      
Advertisment