Morning Bad Habits: अक्सर हम लोगों को लगता है कि हमारी सेहत पर असर सिर्फ बडे़ काम ही डालते हैं, लेकिन छोटे-छोटे काम भी हमारी सेहत पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. दिन की शुरुआत जिस तरह से होती है उससे सेहत कई हद तक प्रभावित होती है. आप सुबह उठकर क्या खाते हैं क्या करते हैं इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. हालांकि कई बार हम अनजाने में कुछ काम ऐसे कर देते हैं. जिनका बाद में हमारी सेहत पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन से काम है जो आपको सुबह उठकर नहीं करने चाहिए.
अलार्म से उठना
ज्यादातर लोग सुबह अलार्म से उठते है. जिसका असर आपकी सेहत और आपके काम पर पड़ता है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपकी नींद सुबह अपने आप से ही खुल जाए. जब आप समय पर सोएंगे और भरपूर नींद लेंगे तो बिना अलार्म के ही उठ जाएंगे. वहीं अगर आप अलार्म लगाकर उठ रहे हैं तो कोशिश करें पहली बार में ही उठ जाएं.
काम पर लग जाना
कुछ लोग सुबह उठते ही काम में लग जाते हैं, जिसका उनके शरीर पर असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि आप टाइम निकालकर स्ट्रेचिंग करें, एक्सरसाइज करें या फिर कुछ पढ़ें.
ब्रेकफास्ट ना करना
सुबह का नाश्ता काफी जरूरी होता है. वहीं कुछ लोग सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं. जिससे की शरीर को ऊर्जा नहीं मिल पाती है. वहीं कुछ लोग सुबह का नाश्ता काफी हैवी कर लेते हैं. जो कि उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है.
बिस्तर ऐसे ही छोड़ देना
कुछ लोग उठ जाते हैं लेकिन बिस्तर को ऐसे ही छोड़ देते हैं. कई बार समय की कमी के कारण बिस्तर को ठीक करना भूल जाते हैं. लेकिन ये गलत आदत है इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. वहीं अस्त-व्यस्त बिस्तर पर गंदगी और कीटाणु भी जमा होने लगते हैं.
हड़बड़ी करना
सुबह की शुरुआत हमेशा शांत मन से करनी चाहिए. इससे दिन भी अच्छा निकलता है और काम भी अच्छे से हो जाता है. वहीं सुबह-सुबह हर काम को हड़बड़ा कर किया जाए या बहुत सारी बातों की टेंशन तबीयत पर असर पड़ता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.