सुबह उठते ही इस पानी का करें सेवन, मिलेंगे कई तरह के फायदे

कई लोग अपने सुबह की शुरुआत पानी पीकर करते हैं. वहीं कुछ लोग सुबह जीरा, सौं या फिर अजवायन का पानी पीते है. वहीं कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता है कि कौन सा पानी पीने के लिए फायदेमंद है.

कई लोग अपने सुबह की शुरुआत पानी पीकर करते हैं. वहीं कुछ लोग सुबह जीरा, सौं या फिर अजवायन का पानी पीते है. वहीं कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता है कि कौन सा पानी पीने के लिए फायदेमंद है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Morning Habits

Morning Habits Photograph: (Freepik)

कई लोग सुबह उठते ही गर्म पानी पीते हैं तो कुछ लोग नॉर्मल पानी पीते हैं. वहीं सुबह खाली पेट पानी पीना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, खाली पेट पानी पीने से हमारा पाचन बेहतर होता है, मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है और पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलता है. कुछ लोग किचन में मौजूद चीजों को भीगोकर सुबह उसका पानी पीते हैं. हालांकि अक्सर लोगों को समझ नहीं आता है कि सुबह उठकर कौन-सा पानी पिएं. 

कौन- सा पानी है बेस्ट 

Advertisment

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपको इम्यूनिटी बूस्ट करनी है और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो आप रोज सुबह उठकर सबसे पहले नींबू पानी पिएं. वहीं कुछ लोगों को सुबह उठते ही पेट फूलने की दिक्कत होती है. अगर आपको भी यह समस्या हो रही हैं तो आप रातभर भीगी सौंफ का पानी पिएं. इससे पाचन बेहतर होगा और पेट भी नहीं फूलेगा. सौंफ में नेचुरल एंटासिड होते हैं और इससे एसिडिटी की दिक्कत भी दूर होती है. हालांकि अगर आपको एसिडिटी है तो आप अजवायन या फिर जीरा पानी पिएं. 

चिया सीड्स का पानी 

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आप रोज सुबह चिया सीड्स के पानी का सेवन करें. चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. जो कि ब्रेन और हार्ट हेल्थ दोनों के लिए बेस्ट है. वहीं चिया सीड्स वेट लॉस में भी मदद करते हैं. क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और ऐसे में ओवर ईटिंग की इच्छा कम हो जाती है और इससे आपका पेट लंबे टाइम तक भरा हुआ रहता है. जिससे की आपको जल्दी भूख नहीं लगती है और आप ओवर ईटिंग से भी बच जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-सुबह उठते ही इस चीज को देखना पड़ सकता है भारी, पानी से भर जाएंगी आंखें

ये भी पढ़ें-सुबह की चाय के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Morning Water Drinking Benefits when to drink which water फिटनेस टिप्स bad morning habits Morning habits morning mistakes amazing health tips lifestyle News In Hindi health tips
Advertisment