कान साफ करने के लिए क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ईयरबड? तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत

अक्सर लोग कान में खुजली या फिर मैल साफ करने के लिए कॉटन ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे कान को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं और व्यक्ति बहरा भी हो सकता है.

अक्सर लोग कान में खुजली या फिर मैल साफ करने के लिए कॉटन ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे कान को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं और व्यक्ति बहरा भी हो सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Earbuds for ear cleaning

Earbuds for ear cleaning Photograph: (Freepik)

कान की सफाई करने के लिए ज्यादातर लोग ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे की लोग सोचते हैं कि यह काफी आसान है और काफी आरामदायक भी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईयरबड्स का इस्तेमाल करना आपके लिए कितना रिस्की होता है. इसका बार-बार इस्तेमाल करने से आपकी सुनने की क्षमता बुरा असर डाल सकता है. आइए आपको बताते है इससे होने वाले नुकसान.

ईयरबड यूज करने के नुकसान

Advertisment

ईयरबड यूज करने से कई बार कान का मैल बाहर आने की जगह अंदर चला जाता है. ये मैल कान के पर्दे तक पहुंच जाते हैं तो उससे सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है. 

ईयरबड पर लगी रुई भले ही कोमल होती है, लेकिन इसका बार-बार इस्तेमाल कान की नसों को काफी नुकसान पहुंचाता है. 

वहीं कान का पर्दा काफी नाजुक होता है. रुई से बना ईयरबड अगर उस पर लगे तो उससे पर्दा फटने का खतरा रहता है. 

ईयरबड का इस्तेमाल करने से कान का छेद चौड़ा हो जाता है. जिससे की कान में धूल-मिट्टी आसानी से चली जाती है.

कभी-कभी सस्ते किस्म के ईयरबड की रुई वैक्स में चिपक कर अंदर ही रह जाती है, जिससे फंगस इंफेक्शन होने की संभावना रहती है.

ईयरबड्स का यूज करने पर कान में ब्लॉकेज हो सकता है. इससे दर्द और सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है. इसके अलावा चक्कर भी आ सकते हैं. 

ऐसे करें सफाई

आप कान साफ करने के लिए नहाने के बाद किसी पतले कॉटन के टुकड़े को छोटी उंगली में लपेटकर कान के अंदरूनी हिस्से को आराम से रगड़कर कान की मैल को दूर कर सकते हैं. रोजाना ऐसा करने से आपके कान में मैल कभी नहीं जमेगा. लेकिन अगर आप खुद यह काम नहीं कर पा रहे हैं और आपके कानों में वैक्स ज्यादा जमा हो गया है तो अपने डॉक्ट की सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें-पुरुष और महिलाओं में दिखते हैं हार्ट अटैक अलग-अलग संकेत, जानिए लक्षणों में अंतर

ये भी पढ़ें-इन वजहों से होती है पुरुषों को कमजोरी, अपनी डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

deaf Earbuds are Good or Bad Cotton Earbuds lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment