इन वजहों से होती है पुरुषों को कमजोरी, अपनी डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीज

अक्सर आपने देखा होगा कि कई पुरुषों को हर टाइम थकान और कमजोरी रहती है. जिसकी वजह से वो चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसका असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी देखने को मिलता है.

अक्सर आपने देखा होगा कि कई पुरुषों को हर टाइम थकान और कमजोरी रहती है. जिसकी वजह से वो चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसका असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी देखने को मिलता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
men feel fatigue and weak

men feel fatigue and weak Photograph: (Freepik)

इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो चुका है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं कई पुरुषों को अक्सर कमजोरी और थकान की शिकायत रहती है जिसका असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में देखने को मिलता है. वहीं कुछ फैक्टर्स पुरुषों के लिए काफी अलग होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि पुरुषों को क्यों कमजोरी महसूस होती है. 

Advertisment

आहार 

हमारे शरीर में कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है. जैसे प्रोटीन, हेल्दी कार्ब्स, कैलोरी और विटामिन्स जिनकी वजह से शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होता है. 

कम टेस्टोस्टेरोन

टेस्टोस्टेरोन सेक्स हार्मोन है. जो कि मानसिक और शारीरिक एनर्जी के स्तरों को बनाए रखने में एक जरूरी भूमिका निभाता है. जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती है, उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन कम हो जाता है. कम टेस्टोस्टेरोन का स्तर, जिसे की हाइपोगोनाडिज्म भी कहा जाता है. लो एनजी लेवल, थकान, अवसाद का कारण बन सकता है.

एक्सरसाइज

कई लोगों को ऐसा लगता है कि एक्सरसाइज करे बिना वो लो एनर्जेटिक रहते हैं. कई रिसर्च में साबित हुआ है कि अगर आप सुबह एक्सरसाइज करेंगे तो यह शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाती है, लेकिन टाइम और उम्र के साथ ज्यादा एक्सरसाइज शरीर में थकान का कारण बनती है. इसके लिए उम्र के साथ संतुलित तरीके से एक्सरसाइज करना जरूरी है. 

इन चीजों को शामिल करें

शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में पानी को शामिल करें. पानी शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है. इसके एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर फल, साबुत अनाज का सेवन, प्रोटीन रिच फूड्स जैसे अंडे और चिकन को आप अपनी डाइट में शामिल करें. 

ये भी पढ़ें- चांदी के गहने बच्चों को देते हैं अच्छी सेहत और सुरक्षा, जानिए इससे होने वाले फायदे

ये भी पढ़ें- गुटखा छोड़ना चाहते हैं, तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Low testosterone symptoms low testosterone testosterone fatigue and weakness in men lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment