/newsnation/media/media_files/2025/08/28/after-delivery-1-2025-08-28-15-27-08.jpg)
after delivery
डिलीवरी के बाद मां और बच्चों का साथ में ध्यान रखा जाता है. इस दौरान घर की बड़ी महिलाएं कई नुस्खे बताती हैं और खास तरीके से उनका ध्यान रखती हैं. लेकिन एक नुस्खा ऐसा होता है जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है. जो कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपना सिर और कान ढककर रखने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा ना करने से कान में हवा भर जाती है. ऐसे में महिलाएं भरी गर्मी में भी सिर पर स्कार्फ या दुपट्टा बांधकर रखती हैं. लेकिन डिलीवरी के बाद ऐसा क्यों होता है और इसके पीछ की सच्चाई क्या है. इसके साथ इसके पीछे कोई साइंटिफिक कारण है या नहीं. आइए आपको बताते हैं.
क्या है इसके पीछे का कारण
ऐसा माना जाता है कि डिलीवरी के बाद अगर महिलाएं अपने कान और सिर को नहीं ढकती हैं तो उनके दिमाग और कान में हवा भर जाती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा मानने की पीछे कई वजह हो सकती हैं. दरअसल, पुराने जमाने में जानकारी कम थी. ऐसे में ऐसे में प्रेगनेंसी के बाद डिप्रेशन, स्ट्रेस, एंग्जाइटी जो काफी कॉमन है, इन्हें कान में हवा भरने का लक्षण मान लिया जाता था. प्रेग्नेंसी के बाद हार्मोंस भी धीरे-धीरे नॉर्मल होते हैं, तो हल्का सिरदर्द भी रहता है. ऐसे में माना जाता था कि सिर और कान को ढकने से सेफ रहा जा सकता है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट के मुताबिक ये महज एक मिथ है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. अगर मौसम ठंडा है और आप स्कार्फ पहनना चाहती हैं, तो पहन सकती हैं. लेकिन ये कोई जरूरी चीज नहीं है कि हर महिला को डिलीवरी के बाद स्कार्फ पहनना ही चाहिए. सबसे जरूरी बात है कि डिलीवरी के बाद महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें, समय पर डॉक्टर की सलाह लेती रहें, अपनी डाइट और रेस्ट का पूरा ख्याल रखें. किसी भी मिथ को आंख मूंदकर मानने के बजाए अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें.
ये भी पढ़ें- बच्चे पैदा करने की क्या है सही उम्र? जानिए किस एज में बन सकती हैं मां
ये भी पढ़ें-पेशाब करने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए, वरना हो सकती हैं ये समस्या
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.