/newsnation/media/media_files/2025/08/28/pregnant-2025-08-28-14-11-19.jpg)
pregnant
बच्चा कब कर रही हो? यह सवाल हर शादीशुदा महिला ने सुना ही होगा. भले ही जमाना कितना ही बदल गया हो लेकिन बच्चा पैदा करने का प्रेशर भी वैसा ही है. लेकिन अब कपल इस प्रेशर में कम आते हैं और वो शादी के बाद तक वेट करते हैं ताकि वो हर चुनौती के लिए अपने आप को तैयार कर लें. पहले जहां आमतौर पर 20s में ही बच्चे किए जाते थे, वहीं अब ये ऐवरेज ऐज 30s में पहुंच चुकी है. लेकिन कंसीव और चाइल्ड बर्थ के लिए आइडल ऐज क्या मानी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि महिला किस उम्र में प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
क्या है सही उम्र
एनसीबीआई के मुताबिक, बच्चे पैदा करने की सही उम्र 25 से 30 साल है. क्योंकि 30 साल के बाद महिलाओं में फर्टिलिटी तेजी से गिरना शुरू हो जाती है. एग्स की क्वालिटी और क्वान्टिटी दोनों ही प्रभावित होती है. जिसकी वजह से कंसीव करने में दिक्कत होती है.
आज के जमाने में हर चीज पॉसिबल
लेकिन नए जमाने में आईवीएफ, फ्रीजिंग एग्सप्रोसेस आदि के चलते महिलाएं 50 साल की उम्र में भी मां बनने का सुख पा रही हैं. वहीं 25 साल की बात करें तो इस उम्र में मां बनना बहुत ही आसान होता है, शरीर मां बनने के लिए तैयार होता है, अंडाणु उत्पादन चरम पर होता है और जन्म देने का दर्द मां सहन कर सकती है.
30 से 40 साल की उम्र
दूसरी तरफ अगर 30 से 40 साल की बात करें तो महिलाएं इस समय बच्चा पैदा करने के लिए इसलिए सोच रही हैं क्योंकि वो अपने करियर में अच्छी तरह स्थापित हो गई होती हैं. 30 से 40 साल की उम्र की महिलाएं ज्यादा मैच्योर, समझदार, फाइनेशियली इंडिपेंडेंट और काफी हद तक फ्यूचर प्लान करके तैयार रहती हैं. ऐसी महिलाओं को कंसीव करने में शारीरिक दिक्कतें आती हैं.
मां बनने का एहसास
आपने सेलेब्रिटीज को देखा होगा तो अधिकर सेलेब्रिटीज अपनी लेट थर्टीज या फोर्टीज में ही मां बनी हैं और वो अपने करियर के साथ साथ बच्चों को भी शानदार तरीके से पाल रही हैं. इसलिए ये कहा जा सकता है कि 20, 30 हो या 40. हर उम्र में मां बनने की कुछ चुनौतियां हैं तो कुछ फायदे भी हैं. सबसे ज्यादा मैटर करता है मां बनना, क्योंकि ये दुनिया का सबसे सुखद अहसास है.
ये भी पढ़ें- पेशाब करने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए, वरना हो सकती हैं ये समस्या
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.