Signs of Liver Damage in Urine: लीवर खराब होने पर पेशाब में दिखते हैं ये संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है महंगा

Signs of Liver Damage in Urine:  लीवर को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है. यह खून को साफ करता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. ऐसे में जब लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है, तो शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
fatty liver

Signs of Liver Damage in Urine (Social Media)

Signs of Liver Damage in Urine:  लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करता है, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, पाचन में मदद करता है और शरीर में प्रोटीन बनाने का काम करता है. जब लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है, तो शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं इनमें से सबसे पहले पेशाब में बदलाव दिखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं यूरिन के जरिए लीवर खराब होने के संकेतों के बारे में...

Advertisment

 

पेशाब का रंग ज्यादा पीला या भूरा हो जाना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपका पेशाब सामान्य से ज़्यादा पीला या भूरा है, तो यह लिवर की समस्या का पहला संकेत हो सकता है. इस तरह का पेशाब लिवर के ठीक से काम न करने की वजह से होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो तुरंत स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह लें.

लगातार झागदार पेशाब आना

अगर आपका पेशाब झागदार आ रहा है और यह लगातार हो रहा है, तो यह प्रोटीन रिसाव का संकेत हो सकता है, जो कि लीवर की कमजोरी या लीवर सिरोसिस का संकेत है.

बदबूदार पेशाब आना

असामान्य रूप से तेज और बदबूदार पेशाब आना लीवर की बीमारी का एक और लक्षण है. जब लीवर विषाक्त पदार्थों को ठीक से प्रोसेस नहीं करता है, तो ये गुर्दे और मूत्र के माध्यम से बाहर आते हैं, जिससे बदबूदार पेशाब होता है.

ये भी पढ़ें : शरीर के इस अंग के लिए फायदेमंद है धनिया का पानी, जानिए पीने का सही तरीका

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बवासीर से छुटकारा पाने के बताए कारगर उपाय

बार-बार पेशाब आना

बार-बार पेशाब आना लीवर खराब होने का संकेत हो सकता है, लेकिन अगर यह कम मात्रा में होता है तो यह लीवर की गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.

संकेत दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लें

लिवर की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ाती है और अगर समय पर इसका उपचार न किया जाए तो यह खतरनाक बन सकती है. पेशाब में आने वाले ये छोटे-छोटे बदलाव हमारे शरीर में होने वाली बीमारियों के लिए सावधानी बरतते हैं. ऐसे में अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

पुरुषों की यौन शक्ति को बेहतर बनाती है ये चीज, इसके एक नहीं बल्कि हैं कई फायदे

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

urine problem solution urine problem urine problems Signs of Liver Damage in Urine
      
Advertisment