खून बढ़ाने की मशीन हैं ये सुपरफूड्स, झट से दूर करता शरीर में आयरन की कमी

Iron Deficiency In Body: शरीर में आयरन की कमी का सीधा असर ऑक्सीजन ले जाने वाली लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा पर पड़ता है. हालांकि आयरन की कमी से कोई भी पीड़ित हो सकता है.आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Iron Deficiency In Body

Iron Deficiency In Body: शरीर में आयरन की कमी का सीधा असर ऑक्सीजन ले जाने वाली लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा पर पड़ता है. हालांकि आयरन की कमी से कोई भी पीड़ित हो सकता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा प्रेगनेंट और पीरियड्स होने वाली महिलाओं में ज्यादा होता है. ऐसे तो आयरन की कमी को पूरा करने के लिए कई सप्लीमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन शरीर में आयरन की कमी को कुछ फूड्स की मदद से भी ठीक किया जा सकता है.  आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में...

Advertisment

कद्दू के बीज का सेवन करें

शरीर में आयरन की कमी को दूर करने के लिए कद्दू का बीज फायदेमंद है. इसमें आयरन, विटामिन के, जिंक, मैंगनीज और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में होता है. ऐसे में यह आयरन की कमी को दूर करने के साथ-साथ आयरन और डिप्रेशन में भी बेहतरीन साबित होता है.

ब्रोकली का सेवन करें

ब्रोकली में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. साथ ही विटामिन सी से भरपूर होने का वजह से यह शरीर को आयरन को अच्छे से एब्जॉर्ब करने में काफी मदद करता है. इसके सेवन से कैंसर से बचाव में कारगर होता है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

पालक का सेवन करें

कच्चे पालक में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है जो आयरन एब्जॉर्बेशन को बूस्ट करता है. इसका सेवन शरीर में खून की कमी की समस्या से ग्रस्त लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.  

डार्क चॉकलेट का सेवन करें

डार्क चॉकलेट में आयरन पाया जाता है. नियमित डार्क चॉकलेट का सेवन करने से मैंगनीशियम और कॉपर भी मिलता है. ऐसे में एनीमिया से बचाव के लिए डार्क चॉकलेट एक हेल्दी और टेस्ट ऑप्शन है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
super foods amazing health tips Super food in winter super foods for weak eyes 5 health tips super food Eat super food health tips super food for heart patient
      
Advertisment