/newsnation/media/media_files/2025/05/10/m2rEY7gwwGxhwRub2CHp.jpg)
Intermittent Urination Tips (Freepik)
Intermittent Urination Tips: पेशाब करना हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी काम है. यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालता है. वैसे तो पेशाब एक बार में हो जाता है, लेकिन कुछ लोगों को शिकायत होती है कि उन्हें रुक-रुक कर पेशाब आ रहा है, पेशाब एक बार में नहीं निकल रहा या पेशाब आने में समय लग रहा है. ऐसा अगर आपको कभी-कभी होता है, तो यह बहुत गंभीर नहीं है. लेकिन अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो इसका कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. आइए आपको कुछ ऐसी गंभीर गंभीर के बारे में बताते हैं, जो रुक-रुक कर पेशाब आने का कारण बन सकती हैं.
प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक पुरुषों को उम्र बढ़ने के साथ रुक-रुक कर पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, ऐसा प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है. दरअसल, पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार उम्र के साथ बढ़ता है, जिसे बेनिन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) कहा जाता है. इस स्थिति में प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ता है, जिससे यूरेथ्रा पर दवाब पड़ता है. इसके कारण मूत्र का प्रवाह धीमा हो जाता है और रुक-रुक कर आता है.
पथरी होना
गुर्दे या मूत्राशय में पथरी होने पर पेशाब रुक-रुक कर आ सकता है. पथरी मूत्रमार्ग में रुकावट पैदा करती है, जिससे मूत्रमार्ग में पथरी रुक जाती है. कभी-कभी गुर्दे या मूत्राशय में मौजूद पथरी पेशाब के साथ ही पथरी बाहर की ओर खिसकने लगती है, जिससे पेशाब के दौरान दर्द और रुकावट महसूस होती है.
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
डायबिटीज होना
डायबिटीज भी आपके मूत्र प्रवाह को प्रभावित कर सकता है. लंबे समय तक डायबिटीज की समस्या मूत्राशय की नसों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसे डायबिटिक सिस्टोपैथी कहा जाता है. इससे मूत्र का प्रवाह अनियमित या बहुत धीमा हो जाता है. इस स्थिति में पेशाब बिल्कुल नहीं आता.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.