महिलाओं से पुरुषों में जल्दी फैलती है ये बीमारी, पढ़ें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

महिलाओं से पुरुषों में फैलने वाली बीमारियों में से सबसे खतरनाक बीमारी है. वह कई मामलों में पुरुषों से महिलाओं में यौन संपर्क के दौरान फैलती है.

महिलाओं से पुरुषों में फैलने वाली बीमारियों में से सबसे खतरनाक बीमारी है. वह कई मामलों में पुरुषों से महिलाओं में यौन संपर्क के दौरान फैलती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Health Tips In Hindi

Health Tips In Hindi Photograph: (Freepik)

महिलाओं को पुरुषों से फैलने वाली बीमारी एक वायरस है. जो कि दोनों के लिए ही गंभीर हो सकती है. दुनियाभर में यह सबसे अधिक फैलने वाला यौन संक्रमण है और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. यह एक खतरनाक बीमारी है जो कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV).

Advertisment

क्या है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)

एचपीवी एक वायरस है, जिसकी कई अलग-अलग प्रकार की स्ट्रेन्स होती हैं. जो कि कुछ स्ट्रेन्स मामूली समस्याएं जैसे जननांगों पर मस्से पैदा करती हैं, जबकि कुछ गंभीर प्रकार के HPV, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में पेनाइल, गले और गुदा कैंसर का कारण बन सकते हैं.

कैसे फैलता है यह वायरस

एचपीवी  मुख्य रूप से यौन संपर्क के दौरान फैलता है, चाहे वह योनि, गुदा या ओरल सेक्स हो. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से यह वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है. कई बार वायरस शरीर में मौजूद रहता है, लेकिन कोई लक्षण नहीं देता, जिससे व्यक्ति अनजाने में अपने पार्टनर को संक्रमित कर सकता है.

पुरुषों में क्या होते है लक्षण

जननांगों या गुदा के पास मस्से

ओरल सेक्स के कारण गले या मुंह में खराश

कई मामलों में कोई लक्षण नहीं होते, ऐसी में कई बार स्थिति गंभीर हो सकती है.

दोनों के लिए कैसे खतरनाक

एचपीवी संक्रमण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है. यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है और इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, सिर्फ इलाज के माध्यम से लक्षणों और असर को कम किया जा सकता है.

क्या है बचने के तरीके

HPV की वैक्सीन 9–26 वर्ष की उम्र में लगवाना चाहिए.

यौन संबंध बनाते समय कंडोम का उपयोग करने से संक्रमण के फैलने का खतरा कम होता है.
 
महिलाओं को Pap smear और पुरुषों को मेडिकल जांच कराते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बुढ़ापे को धीमा करता है यह हरा फल, चेहरा रहेगा खिला-खिला

ये भी पढ़ें- मुगलों की रानियां अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन चीजों का करती थी यूज, लोग कर रहे हैं दबाकर इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

women health tips in hindi Men hpv summer health tips in hindi first HPV vaccine HPV Symptoms in Men
      
Advertisment