/newsnation/media/media_files/2025/04/11/4nve1WWVo5IMVvTcmdkw.jpg)
मुगलों की रानियां Photograph: (Freepik)
मुगल साम्राज्य का प्रभाव लोगों पर कई तरीकों से पड़ा है. मुगलों के जमाने की रानियों को जो भी देखता था हर कोई अपने होश खो देता था और हर किसी की इच्छा होती थी कि काश यह मेरी पत्नी होती. उनकी खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में थे. रानियां इन चीजों का इस्तेमाल करती थीं. आज के टाइम पर भी कई लोग इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं. आइए आपको बताते है कि वह कौन -सी चीजें हैं.
पान के पत्तों
मुगलों की रानियां अपने होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और लाल करने के लिए पान या सुपारी चबाती थीं. वहीं ओरल हाइजीन के लिए अपने मसूड़ों पर काला पाउडर लगाती थीं.
केसर
रानियां अपने चेहरे और त्वचा पर चमक पाने के लिए दूध के साथ केसर को पीसकर इस्तेमाल करती थीं. केसर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, साथ ही इसमें त्वचा को चमकदार बनाने वाले तत्व भी होते हैं जो समय के साथ आपकी त्वचा को चमकदार और जवां बनाते हैं.
चंदन
चंदन के कई फायदे होते हैं. रानियां चंदन को पन्ना, फ़िरोजा और मोती के पाउडर के साथ मिलाती थीं और आंखों के लिए मेकअप की तरह लगाती थीं. वहीं चंदन में गुलाब जल और दूध के साथ हल्दी भी मिलाई जाती थी. जिसका इस्तेमाल वो अपने चेहरे और शरीर पर प्राकृतिक चमक के लिए करती थी.
मोरिंगा
मोरिंगा की पत्तियां, जिनका इस्तेमाल शुरू में औषधीय क्षेत्र में किया जाता था, लेकिन जल्द ही बेगमों ने सूजन को कम करने, स्मूथ टेक्सचर पाने और चमकती त्वचा के लिए भी मोरिंगा के पेस्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
मुल्तानी मिट्टी
मुगल रानियां अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपनी त्वचा को साफ करने, चमकाने और मुलायम बनाने के लिए करती थीं. लेप बनाने के लिए वों इसे गुलाब जल, केसर, चंदन या दूध के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाया करती थीं.
दूध
रानियां अपने शरीर को सुंदर बनाने के लिए गुलाब जल और दूध जैसी चीजों से नहाया करती थीं. गुलाब जल को उसकी खुशबू और त्वचा को सुखदायक गुणों के लिए महत्व दिया जाता था, जबकि दूध को त्वचा को पोषण देने और नरम बनाने वाला माना जाता था.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.