Baba Ramdev Tips: सेहत के लिए बेस्ट है लहसुन, बाबा रामदेव ने बताया सही खाने का तरीका

Baba Ramdev Tips: लहसुन का इस्तेमाल सब्जियों के साथ आयुर्वेदिक और औषधीय गुणों के लिए भी किया जाता है. यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

Baba Ramdev Tips: लहसुन का इस्तेमाल सब्जियों के साथ आयुर्वेदिक और औषधीय गुणों के लिए भी किया जाता है. यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Tips

Baba Ramdev Tips Photograph: (Social Media)

Baba Ramdev Tips: लहसुन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बशर्ते की उसका सही इस्तेमाल किया जाए. वहीं खाने में इसे डालने से मसाले का स्वाद और खुशबू काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लहसुन का आचार और चटनी बनाकर भी लोग इसे खाते है. वहीं सदियों से इसे आयुर्वेदिक और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. वहीं लहसुन में विटामिन c, विटामिन b6, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते है. लहसुन का सेवन करने से आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट बाबा रामदेव ने बताया कि लहसुन में सूजन रोधी गुण भी मौजूद होते हैं. 

जोड़ों के दर्द में राहत

Advertisment

घी में भुना हुआ लहसुन खाने से जोड़ों का दर्द कंट्रोल रहता है. लहसुन और घी में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कंट्रोल करते हैं. वहीं लहसुन का सेवन गठिया के दर्द का इलाज करता है. घी और लहसुन का कॉम्बिनेशन गठिया की बीमारी के लिए रामबाण इलाज है. 

दिल रहता है हेल्दी 

लहसुन का सेवन घी में भूनकर खाने से खराब कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है और दिल की सेहत दुरुस्त रहती है. अगर लहसुन को घी में फ्राई करके खाया जाए तो कोलेस्ट्रॉल और ट्राई ग्लिसराइड कंट्रोल होता है. 

पाचन में सुधार

लहसुन को घी में भुना खाने से वात रोगों से छुटकारा मिलता है. लहसुन को घी में भुनकर खाने से पाचन दुरुस्त रहता है. इसका सेवन करने से गैस, एसिडिटी और अपच से बचाव होता है. लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. 

एनर्जी में सुधार 

लहसुन और घी का कॉम्बिनेशन एनर्जी के स्तर में सुधार करता है. घी ऊर्जा का एक बेहतरीन स्त्रोत है और इसे लहसुन के साथ मिलाकर खाने से यह शरीर को अधिक एनर्जी देता है. इसका सेवन करने से कमजोरी और थकान दूर होती है. 

ये भी पढ़ें-एक नहीं बल्कि दो तरह की होती है गुदगुदी, बच्चे को गुदगुदी करने से पहले देखें साइड इफेक्ट्स

ये भी पढ़ें-पहले तीखी हुआ करती थी चॉकलेट, खाने की बजाय पीते थे लोग, ऐसे बदला इसका स्वाद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

health tips hindi health tips Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Yaga Guru Baba Ramdev Garlic Baba Ramdev Ayurveda Ramdev benefits of garlic Baba Ramdev allopathy Swami Baba Ramdev Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips
Advertisment