Vitamin B-12 Deficiency: सर्दियों में विटामिन बी-12 की कमी से बालों पर दिखते हैं ये लक्षण!

Vitamin B-12 Deficiency: समय से पहले बालों का झड़ना या गंजापन विटामिन बी-12 की कमी का संकेत हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि विटामिन बी-12 एक ऐसा तत्व है जिसकी शरीर में कमी होने पर गंभीर बीमारियों हो सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Vitamin B-12 Deficiency

Vitamin B-12 Deficiency

Vitamin B-12 Deficiency: हद से ज्यादा बालों का झड़ना या टूटना शरीर में पोषक तत्वों की कमी का संकेत देता है. बाल झड़ने को लेकर ज्यादातर लोग पीड़ित हैं. लेकिन समय से पहले बालों का झड़ना या गंजापन विटामिन बी-12 की कमी का संकेत हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि विटामिन बी-12 एक ऐसा तत्व है जिसकी शरीर में कमी होने पर गंभीर बीमारियों हो सकती हैं. विटामिन बी-12 की कमी से डीएनए के विकास पर भी असर पड़ता है. बालों का झड़ना एक गंभीर समस्या है. आइए जानते हैं विटामिन बी-12 के बारे में विस्तार से...

Advertisment

विटामिन बी-12 क्यों जरूरी है

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, विटामिन बी-12 शरीर में खून की कमी पैदा करता है. विटामिन बी-12 की कमी से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में समस्या हो सकती है. विटामिन बी-12 की कमी के कारण एनीमिया, कमजोर मांसपेशियां और हड्डियों में दर्द हो सकता है. 

इसके अलावा हेयरफॉल भी विटामिन बी-12 की कमी का बड़ा संकेत है. असल, बाल झड़ने की समस्या सबसे ज्यादा 25 साल से कम उम्र के लोगों में होती है, इसलिए यह विटामिन बी-12 की कमी का सीधा संकेत है. साथ ही हड्डियों में दर्द होना, त्वचा का पीला रंग होना, नाखूनों में सफेद धब्बे दिखाई देना जैसी कई बीमारियां शामिल हैं.

शिमला-मनाली नहीं, इस बार नए साल पर उत्तराखंड की इस जगह को करें एक्सप्लोर, यादगर बन जाएगा पल

ये खाने से बढ़ेगा विटामिन बी-12-

1. नियमित दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करें.
2. चुकंदर, पालक और अंडे  का सेवन करें.
3. फैटी फिश जैसे सार्डिन और सैल्मन खाएं.
4. नियमित बादाम, अखरोट, पंपकिन सीड्स जैसे नट्स का सेवन करें.
5. इसके अलावा राजमा, अरहर, मूंग की दाल खा सकते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
deficiency vitamin B12 causes of vitamin B12 deficiency five signs of deficiency of vitamin B12 5 side effects of having too much Vitamin B deficiency of vitamin B12 Vitamin B foods for vitamin B12 in Hindi
      
Advertisment