Best Places New Year 2025: भारत में कई ऐसी अद्भुत और खूबसूरत जगहें हैं. जिनके बारे में हम ज्यादातर लोग तो जानते हैं, इसके लेकिन समय ना मिलने के कारण जा नही पाते हैं. ऐसे में अगर आप इस बार नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख के में आपको शिमला-मनाली नहीं उत्तराखंड के बारे में बताएंगे जहां आप साल 2025 को मना सकते हैं. जानते हैं इस जगह के बारे में...
उत्तराखंड के सबसे नजदीक स्थित खुर्पाताल एक अद्भुत जगह है. यहां जानें कि आप पहाड़ियों और पर्वतों की खूबसूरती को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं. साल 2025 की शुरूआत करने के लिए यह जगह बहुत बढ़िया है और यहां आपको बहुत कम भीड़ और शांति देखने को मिलेगी.
झील के किनारे नया साल मना सकते हैं
यहां पर एक फेमस झील है, जिसका आकार गोले जैसा है. यहां आप झील के किनारे नया साल मना सकते हैं और विभिन्न प्रकार की मछलियां भी देख सकते हैं. अगर आप नैनीताल जा रहे हैं, तो यहां अवश्य जाएं. इस झील के किनारे विभिन्न प्रकार के गतिविधियां बनाए जाते हैं और यहां लोग मछली पकड़ते है. अगर आप शहर के जीवन से छुट्टी लेकर कहीं जाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित होगी.
रानीखेत, पंगोट और नैना देवी मंदिर जा सकते हैं
नए साल पर आप खुर्पाताल की इस जगह के रानीखेत, पंगोट, किलबरी ब्रेड अभयारण्य और नैना देवी मंदिर भी देख सकते हैं. हर साल यहां लाखों लोग नैना देवी के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा आप यहां बोटिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं. नैनीताल से खुर्पाताल झील की दूरी करीब 10 किमी है. आप यहां बस या ऑटो से भी जा सकते हैं. अगर आप नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो इस खूबसूरत झील को देखना न भूलें.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)