Habit Of Drinking Tea: इन लोगों के लिए चाय पीने की आदत हो सकती है हानिकारक, हो सकते हैं ये नुकसान

Habit Of Drinking Tea: रोजाना अधिक चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी और डिहाइड्रेशन हो जाता है. शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Habit Of Drinking Tea

Habit Of Drinking Tea: ज्यादा मात्रा में चाय पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि चाय में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. नियमित ज्यादा चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी और डिहाइड्रेशन हो जाता है. शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. जैसे कि सिर में दर्द, हृदय गति का बढ़ना, घबराहट होना, नींद की कमी, चिड़चिड़ापन होने लगती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisment

ऐसे लगती है चाय पीने की आदत

चाय में कैफीन नामक नशीला पदार्थ पाया जाता है. जिसकी वजह से आपको बार-बार चाय या कॉफी पीने का मन करता है. ऐसे में समय पर चाय न मिलने से सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, हृदय गति का बढ़ना और थकान जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. एक तरह से उन्हें चाय की लत लग जाती है.

किन लोगों चाय नहीं पीनी चाहिए    

जिन लोगों को नींद की समस्या, चिंता, तनाव, वात, पित्त, कफ, कब्ज, एसिडिटी या गैस्ट्रिक समस्याएं, मेटाबॉलिक, हृदय की समस्याएं और दांतों की समस्याएं हैं. उन्हें चाय नहीं पीनी चाहिए.       

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

Jaundice Treatment Tips: पीलिया के इलाज में कारगर बताई जाती हैं ये चीजें, इस्तेमाल करने का सही तरीका भी जानें

चाय पीने से पेट में एसिड बनने लगता है

भले ही हम चाय बड़े चाव से पीते हैं, लेकिन चाय अम्लीय प्रकृति की होती है. यानी चाय पीने से पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ सकता है. अगर पेट में पहले से ही एसिड की अधिकता है तो चाय इस एसिड को और बढ़ा सकती है. ऐसे में जब चाय की अम्लीय प्रकृति अधिक होगी तो यह पेट में अधिक एसिड बनाएगी. इससे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. इसीलिए कहा जाता है कि चाय के अधिक सेवन से बचना चाहिए.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

black tea side effects on health tea side effects after meal tea side effects drinking tea side effects drinking too much tea side effects Tea Side Effects hindi Morning tea side effects anxiety
      
Advertisment