Jaundice Treatment Tips: पीलिया के इलाज में कारगर बताई जाती हैं ये चीजें, इस्तेमाल करने का सही तरीका भी जानें

Jaundice Treatment Tips: पीलिया एक ऐसी बीमारी है, जिससे बचने के लिए अगर कुछ औषधीय और घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाए तो हम इस बीमारी को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aaa

Jaundice Treatment Tips

Jaundice Treatment Tips: हमारे शरीर में कई ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जिनका हमें तुरंत नहीं बाद में पता चलता है. और बाद में हम उन बीमारियों से बचने के उपाय ढूंढते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी औषधीय पौधे और घरेलू उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर हम इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं. ऐसी ही एक बीमारी है पीलिया, जिससे बचने के लिए अगर कुछ औषधीय और घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाए तो हम इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं.

Advertisment

पीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसका देर से पता चलने पर यह हमारे लिए बहुत खतरनाक हो सकती है. लेकिन हमें चिंता करने की बजाय इसेका इलाज करने की ज़रूरत है. पीलिया को खत्म करने के लिए हमें सबसे पहले स्वच्छ पानी पीना चाहिए कोशिश हो कि पानी उबाल कर पिएं ताकि पीलिया दूर हो जाए. आइए जानते हैं पीलिया को जड़ से खत्म करने के उपाय क्या हैं.

पपीते के दूध और पत्तियों का उपयोग करें

पीलिया के इलाज के लिए पपीते के दूध और पपीते की पत्तियों का भी उपयोग किया जाता है. ऐसे में पीलिया होने पर पपीते के फल के साथ-साथ दूध और पत्तियों का भी सेवन करना चाहिए. इसके प्रयोग से हम पीलिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

मूली और गिलोय का सेवन करें

मूली के पत्तों को उबालकर उसका रस पीने से पीलिया रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है. इस देसी पत्ते में कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता और पीलिया को खत्म करने की क्षमता होती है. पीलिया ठीक करने के लिए भी गिलोय रामबाण है. गिलोय का सेवन करने से पीलिया ठीक हो जाता है.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

इसके अलावा पीलिया को खत्म करने के लिए हमें बिना तेल वाला खाना खाना चाहिए. साफ और पानी को उबाल कर पीना चाहिए. फल और हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करना चाहिए.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

diet for jaundice how to cure jaundice jaundice causes is jaundice curable treatment of jaundice cure jaundice jaundice symptoms Symptoms of Jaundice jaundice diet jaundice treatment
      
Advertisment