Curd Benefits: दही के साथ इन खाद्य पदार्थों को खाने से ठीक हो सकती हैं कई बीमारियां

Curd Benefits: दही में कई तरह के मिनरल्स होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार हैं. अगर आप दही में शहद, शक्कर या फिर आंवला मिला लेते हैं, तो यह और भी फायदेमंद हो जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
sss

Curd Benefits

Curd Benefits: दही खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और कई तरह के मिनरल्स होते हैं जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकते हैं, त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और तनाव को कम करने में भी मदद कर सकते हैं. अगर आप दही में शहद, शक्कर या फिर आंवला मिला लेते हैं, तो यह और भी फायदेमंद हो जाता है. आइए जानते हैं दही के साथ इन चीजों का सेवन करने के फायदे क्या होते हैं...

Advertisment

दही और आंवला

आंवले और दही दोनों में भी प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है. ऐसे में इन दोनों का सेवन आपकी पाचन शक्ति के लिए कारगर साबित हो सकता है. यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. साथ ही पाचन स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इसके लिए आपको 1 चम्मच दही में 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसे हेयर मास्क की तरह बाल में लगा सकते हैं, इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और चमक भी बढ़ेगा. 

दही और शहद

दही और शहद दोनों का मिश्रण आपकी सेहत के लिए भी अच्छा है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इससे आपके शरीर में अतिरिक्त चर्बी भी खत्म हो सकती है. इससे थकान और कमजोरी दूर हो जाती है. इसके लिए आपको 1 कटोरी दही में शहद मिलाकर खाएं.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

Jaundice Treatment Tips: पीलिया के इलाज में कारगर बताई जाती हैं ये चीजें, इस्तेमाल करने का सही तरीका भी जानें

दही और चीनी

आप दही में चीनी मिलाकर भी खा सकते हैं. ये सबसे आसान उपाय है. इससे शरीर को ठंडक मिलती है और डिहाइड्रेशन भी दूर हो जाता है. दही में चीनी मिलाने से भी पेट की जलन से राहत मिलती है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

curd benefits health news hindi amla benefits in hindi Amla Benefits curd benefits for health amla benefits for health amla benefits for eyes amla benefits of amla amla benefits for liver curd benefits for weight loss health news amla benefits hindi
      
Advertisment