क्या आपको भी बार-बार आता है पेशाब, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी

कई लोगों को बार-बार पेशाब आता है. जिसके लिए उन्हें सावधान होने की जरूरत है क्योंकि बार-बार पेशाब आना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आइए आपको बताते है.

कई लोगों को बार-बार पेशाब आता है. जिसके लिए उन्हें सावधान होने की जरूरत है क्योंकि बार-बार पेशाब आना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
urinating

urinating Photograph: (Freepik)

कई बार हम बाहर जा रहे होते हैं या फिर किसी पार्टी में शामिल हो और बार-बार पेशाब जाने की तलब लगती है. जिसको लोग आम बात समझते हैं और सोचते हैं कि हमने जरूर कुछ पी लिया होगा जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन आइए आपको बताते हैं कि यह कितनी खतरनाक बीमारी हो सकती है. 

डायबिटीज

Advertisment

अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है और साथ में काफी प्यास लग रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में  शरीर अतिरिक्त ग्लूकोज को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालता है, जिससे पेशाब की मात्रा बढ़ जाती है.

UTI 

महिलाओं में  UTI एक कारण हो सकता है बार-बार पेशाब आने का और इस संक्रमण में पेशाब करते टाइम जलन महसूस होती है और बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होती है. 

ओवरएक्टिव ब्लैडर

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें मूत्राशय बार-बार संकुचन करता है, भले ही वह पूरी तरह भरा न हो. इसके कारण पेशाब की इच्छा अचानक और तीव्र होती है.

प्रोस्टेट 

बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्रमार्ग पर दबाव डाल सकती है, जिससे मूत्र का संपूर्ण प्रवाह बाधित होता है और व्यक्ति को बार-बार पेशाब की जरूरत महसूस होती है.

गर्भावस्था

महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान बच्चेदानी का दबाव मूत्राशय पर पड़ता है, जिससे पेशाब बार-बार आता है. हालांकि यह एक आम बात हो सकती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा बढ़े तो आपको जांच करवा लेनी चाहिए. 

इस टाइम डॉक्टर से मिलें 

जब बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ जलन हो

यूरिन में खून या असामान्य रंग दिखे

बहुत ज्यादा प्यास लगे और वजन तेजी से घटने लगे

रात को कई बार पेशाब की वजह से नींद टूटे

उपचार और बचाव के उपाय

शुगर लेवल की नियमित जांच कराएं

अधिक पानी पीने और बहुत कम पानी पीने दोनों से बचें

टॉयलेट जाने में देरी न करें

कैफीन और अल्कोहल से परहेज करें

साफ-सफाई का ध्यान रखें, खासकर जननांगों की

ये भी पढ़ें- क्या पहली बार यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना नॉर्मल है? ये बातें हर कपल को पता होनी चाहिए

ये भी पढ़ें-Vagina से जुड़ी ये 5 बातें हर महिला को होनी चाहिए पता, आप भी जान लें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

reasons for frequent urination frequent urination reason frequent urination frequent urination causes lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment