क्या पहली बार यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना नॉर्मल है? ये बातें हर कपल को पता होनी चाहिए

आज 21वीं सदी में भी कई लोग ऐसे है जो कि शारीरिक संबंध के बारे में खुलकर बात नहीं करते है. सेहतमंद रहने के लिए इंटिमेसी से जुड़ी जरूरी बातें पता होनी बेहद जरूरी है.

आज 21वीं सदी में भी कई लोग ऐसे है जो कि शारीरिक संबंध के बारे में खुलकर बात नहीं करते है. सेहतमंद रहने के लिए इंटिमेसी से जुड़ी जरूरी बातें पता होनी बेहद जरूरी है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
physical relation

physical relation Photograph: (freepik)

शारीरिक संबंध एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में कुछ लोग आज भी बात नहीं कर पाते है, लेकिन लोगों के मन में आज भी इसे लेकर कई तरह के सवाल है. वहीं सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई जानकारियां हैं जो कि आधी-अधूरी या फिर गलत है. जो कि सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. सेक्स रिश्ते को मजबूत बनाने और एक-दूसरे को करीब लाने का जरिया होता है. इसके साथ ही यह फिजिकल और मेंटल हेल्थ को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है. आइए आपको कुछ ऐसे जवाब बताते हैं जो कि हर कपल को पता होने चाहिए. 

Advertisment

क्या प्रोटेक्शन यूज करने से  STI हो सकता है?

कई लोगों को लगता है कि कंडोम का इस्तेमाल करने से सेक्शुअली ट्रांसमिडेड डिजीज नहीं होती है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक कंडोम STI का खतरा कम करते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म नहीं करते.

क्या ओरल सेक्स सेफ है?

डॉक्टर के अनुसार ओरल सेक्स पूरी तरह से सेफ नहीं है. इसके जरिए आपको एचपीवी, हर्पीस जैसी बीमारी हो सकती हैं. इसके लिए जरूरी है कि कंडोम का इस्तेमाल करें. 

लूब्रिकेंट के लिए टूथपेस्थ और शैंपू

डॉक्टर के मुताबिक लूब्रिकेंट के लिए टूथपेस्थ और शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जलन और इन्फेक्शन हो सकते हैं. 

Withdrawal Method क्या है?

इन  दिनों लोग बिना प्रोटेक्शन के सेक्स के दौरान Withdrawal Method का इस्तेमाल करते हैं. यह एक तरीका ऐसा है जिसमें इजेकुलेशन के पहले पेनिस को वजाइना से बाहर निकाल लिया जाता है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक, प्रेग्नेंसी से बचने के लिए यह तरीका कारगर नहीं है. 

वजाइना लूज

कई लोगों को ऐसा लगता है कि सेक्स करने से वजाइना लूज हो जाती है, जो कि पूरी तरह गलत है. असल में वजाइना इलास्टिक की तरह होती है और स्ट्रेच होकर फिर से अपने ओरिजिनल साइज में वापस आ जाती है. 

क्या पहली बार सेक्स करने पर ब्लीडिंग होना नॉर्मल है?

डॉक्टर के मुताबिक पहली बार सेक्स करने पर ब्लीडिंग होना आम है, लेकिन ऐसा कई लोगों के साथ नहीं होता है और इसलिए ब्लीडिंग ना होना भी आम बात है. 

ये भी पढ़ें- Vagina से जुड़ी ये 5 बातें हर महिला को होनी चाहिए पता, आप भी जान लें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi sexual health sexually transmitted infections amazing health tips Sex Education sexual health tips sex myths pregnancy prevention oral sex safety vaginal health
      
Advertisment