क्या प्रेग्नेंसी के लास्ट महीने में संबंध बनाने से होती है नॉर्मल डिलीवरी? जानिए Myth या Fact

प्रेग्नेंसी के दिनों में महिलाओं को अपने खान-पान से लेकर लाइफस्टाइल तक काफी ध्यान रखना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.

प्रेग्नेंसी के दिनों में महिलाओं को अपने खान-पान से लेकर लाइफस्टाइल तक काफी ध्यान रखना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_physical relationship

physical relationship Photograph: (Freepik)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों को जी रही होती हैं. वहीं हर महिला का सपना होता है कि वो मां बनें. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ता है. इन दिनों कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव भी होते हैं, जो एक महिला को परेशान कर सकते हैं. वहीं हर औरत चाहती है कि उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो. जिसके लिए वो कई तरह की चीजों को अपनाती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आखरी महीने में शारीरिक संबंध बनाने से नॉर्मल डिलीवरी होती है. इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

डॉक्टर के मुताबिक

गायनोलॉजिस्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के लास्ट महीने में Prostaglandins  नामक तत्व सर्विक्स को नरम करने में सहायक हो सकते हैं. जिससे की डिलीवरी करना आसान होता है. वहीं ऑर्गेज्म से गर्भाश्य में हल्के संकुचना सकते हैं, जो कि लेबर की शुरुआत में मदद कर सकते हैं. इससे महिला को रिलैक्स महसूस होता है जिससे की हार्मोनल संतुलन बना रहता है. 

इन चीजों में ना करें ऐसा

वहीं यह तरीका हर महिला के लिए सुरक्षित नहीं होता है. आपको इन परिस्थितियों में संबंध बनाने से बचना चाहिए. 

प्लेसेंटा प्रिविया

प्रीमैच्योर लेबर का रिस्क

एमनियोटिक फ्लूइड का रिसाव

दो या अधिक गर्भपात का इतिहास

डॉक्टर द्वारा संबंध ना बनाने की स्पष्ट सलाह

किन लोगों के लिए कारगार साबित 

डॉक्टर के मुताबिक यह तरीका कुछ महिलाओं के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे डिलेवरी टेक्निक के तौर पर 100% कारगर नहीं माना जा सकता. यह महिला के प्रेग्नेंसी पर निर्भर करता है. गर्भावस्था के आखिरी महीने में संबंध बनाना डिलीवरी में मदद कर सकता है. लेकिन सिर्फ तभी, जब महिला और बच्चे की सेहत पूरी तरह से सामान्य हो और डॉक्टर की सलाह से यह किया जाए. बिना विशेषज्ञ की अनुमति के इसे आजमाना कभी-कभी जोखिम भरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Sawan Special Sweets : सावन में ही तैयार होती है ये खास मिठाई, इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा फेमस

ये भी पढ़ें- क्या ब्रेस्ट में गांठ होना हमेशा होता है स्तन कैंसर, इस तरीके से करें पहचान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi Pregnancy amazing health tips Physical Relation Sex Sex in Last Month of Pregnancy
      
Advertisment