/newsnation/media/media_files/2025/09/26/baba-ramdev-tips-to-cure-ulcers-2025-09-26-16-15-11.jpg)
Baba Ramdev Tips
Baba Ramdev Tips: मुंह में अधिकतर मसूड़ों के ऊपर, होंठ के पिछले हिस्से में, जीभ के ऊपर या गाल के पीछे छाला हो जाता है. वैसे तो ये छाले 7-8 दिन में ठीक हो जाता है लेकिन 7-8 दिन जब तक छाला रहता है बहुत ज्यादा दर्द होता है. कई दफा तो लोगों को खाना-पीना तक छोड़ना पड़ जाता है. ऐसे में बाबा रामदेव का नुस्खा आपके लिए रामबाण बन सकता है.
बाबा रामदेव ने बताया मुंह के छालों का रामबाण इलाज
बाबा रामदेव का कहना है कि मुंह में हुए छालों को ठीक करने के लिए नीला थोथा का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाजार से नीला थोथा खरीदें और तवे पर इसे हल्का सा भून लें. इसके बाद इसका पाउडर बनाएं और चुटकी भर छाले पर लगा लें. ये पाउडर औषधि का काम करती है. कुछ ही देर में आपको इसका असर दिख जाएगा और एक ही दिन में आपको छालों से राहत मिल सकती है.
Baba Ramdev TIPS: क्लाइमेट चेंज में आपको ये औषधीय पेड़ रखेंगे स्वस्थ, बाबा रामदेव ने बताए टिप्स
बाबा रामदेव के अनुसार, आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. शहद के गुण छाले को ठीक करने में मदद करती हैं. नारियल के तेल से भी छाले का साइज घटता है. नारियल का तेल छालों को भरने में मदद कर सकता है. छाले एलोवेरा जैल लगाने से भी कम दर्द देते हैं. एलोवेरा छाले को तेजी से भरते हैं.
मुंह में छाले क्यों होते हैं
- हल्की-फुल्की चोट के वजह से भी मुंह में छाले निकल आते हैं.
- जिन लोगों के ब्रेसेस लगे होते हैं, उन्हें भी छालों की दिक्कत होती है.
- पेट खराब रहने की वजह से भी व्यक्ति को छालों की दिक्कत होती है.
- छालों की वजह खानपान की कई चीजें भी बनती हैं. जैसे- खट्टे फल या फिर टमाटर आदि.
- शरीर में अगर विटामिन बी12, आयरन या फोलेट की कमी है, तो भी छाले निकल सकते हैं.
- हार्मोनल चेंजेस के वजह से भी मुंह में छाले हो सकते हैं.
Baba Ramdev Tips: एक महीने में 15-20 किलो कम होगा वजन, बस करने होंगे ये आसान से काम