/newsnation/media/media_files/2025/10/07/baba-ramdev-skin-tips-2025-10-07-14-13-39.jpg)
स्किन प्रॉब्लम्स में अपनाएं बाबा रामदेव के ये टिप्स Photograph: (Patanjali and Social Media)
Baba Ramdev Tips: पर्यावरण प्रदूषण और खान-पान की वजह से बहुत से लोगों को चेहरे पर झाईंयां, कील-मुहांसों समेत कई प्रकार की दिक्कतें होती है. ऐसे में लोग डर्मेटोलॉजिस्ट से महंगे से महंगा इलाज कराते हैं बावजूद इसके झाईंयों की समस्या से निजात नहीं मिलती. ऐसे में आयुर्वेद उत्पाद आपके लिए बेहद कारगर साबित होंगे. योग गुरु और पतंजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने स्किन की तमाम परेशानियों के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताए हैं. जिन्हें अपनाकर आप चंद दिनों में इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं.
त्वचा संबंधी परेशानियों में अपनाएं ये बाबा रामदेव के ये टिप्स
योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि स्किन के डॉक्टर सबसे ज्यादा महंगे होते हैं. झाईंयां, कील-मुहांसे समेत स्किन पर तमाम तरह की दिक्कतें हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको झाईंयां, कील-मुहांसे, रैसेज जैसी दिक्कत है तो आपको एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करना चाहिए. एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से ही ये परेशानियां चंद दिनों में दूर हो जाती हैं. बाबा रामदेव का कहना है कि एलोवेरा जैल एक हीट प्रोडक्ट है जिसके परिणाम जल्द आते हैं. इसके अलावा पतंजलि का कांति लेप भी आपकी स्किन की सभी प्रकार की परेशानियों को दूर कर देता है.
योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि उबटन, कांति लेप और एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें. योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि स्किन की प्रॉब्लम्स सबसे ज्यादा स्ट्रेस और लिवर की गड़बड़ी से होती हैं. इसके अलावा ज्यादा तीखा, मसालेदार और नमकीन खाने से भी त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं. इन चीजों को कम करके भी त्वचा को ठीक रखा जा सकता है. स्ट्रेस को कम करने के लिए योगाभ्यास और पेट की गड़बड़ी के लिए गिलोय घनवटी का इस्तेमाल करें.
योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि नीम के पत्तों का रस, गौमूत्र और एलोवेरा जैल को मिलाकर लगाने से सफेद दाग की समस्या हो जाती है. इसके साथ ही अनुलोम-विलोम करने से भी स्किन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. बाबा रामदेव की मानें तो अगर चेहरे पर ज्यादा झाईंयां हो गई हैं तो नीम के पत्तों और एलोवेरा जैल को एक साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से 7 से 21 दिनों में झाईयों की समस्या दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: जवानी में भी सफेद हो रहे हैं बाल तो न लें टेंशन, बाबा रामदेव ने बता दिये ये घरेलू उपाय
ये भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण के इस नुस्खा से चंद दिनों में छूट जाएगी नशे की लत, ऐसे करें इस्तेमाल