/newsnation/media/media_files/2025/10/06/acharya-balkrishna-tips-2025-10-06-15-03-46.jpg)
आचार्य बालकृष्ण Photograph: (Patanjali)
Acharya Balkrishna Tips: आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है. यही नहीं अगर किसी गलत तल का शिकार है और उसे छोड़ना चाहते हैं तो आयुर्वेद में उसका भी उपाय बताया गया है. पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य आचार्य बालकृष्ण ने ऐसे लोगों के लिए कुछ टिप्स बताए हैं जो नशे की लत से जूझ रहे हैं. अगर आपको भी किसी भी प्रकार का नशा करने की आदते और आप उसे जल्द से जल्द छोड़ना चाहते हैं तो आचार्य बालकृष्ण के ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
आचार्य बालकृष्ण के इस टिप्स से छूट जाएंगी नशे की लत
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अंगूर में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण होते हैं. अगर आप भी बुरी लतों के चलते कमजोर हो गए हैं तो अंगूर का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा मुनक्का भी एक औषधि का काम करता है. इसके साथ ही किसी के शरीर के भीतर धतूरे जैसी या हरताल जैसे विष का प्रभाव हो. यो जो लोग नशे के आदी हो गए हैं. अगर किसी को सुलफा, भांग अफीम चरस या शराब आदि का सेवन करने की आदत है. जिसके चलते आपका शरीर अंदर से कमजोर हो गया है तो या नपुंसकता आ गई है. उसके लिए भी मुनक्का काफी कारगर है.
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जो लोग नशा करते हैं और नशा छोड़ना चाहते हैं लेकिन छोड़ नहीं पा रहे हो उनके लिए भी मुनक्का रामबाण है. ऐसे लोगों को मुनक्के के अंदर थोड़ी सी काली मिर्च मिला लें. इके साथ ही दालचीनी, छोटी इलायची भी पीसकर सभी को मिलाकर पाउडर बना लें.
इसकी गोली बनाकर मुंह में रख लें और उसे चूसते रहें. ऐसा करने से थोड़े दिनों में ही आपकी ऐसी आदत को खत्म कर देगा. इसके साथ ही इससे गुटका और तंबाकू खाने की भी आदत छूट जाएगी. इसके साथ ही इस नुस्खे से आपको कई अन्य फायदे होंगे. इससे आपकी पाचन प्रक्रिया भी चुस्त और दुरुस्त हो जाएगी. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि अगर आपको हार्ट की बीमारी है तो आप रोजाना सेव का सेवन कर सकते हैं. इससे कई प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: कई बीमारियों में रामबाण है अनार का सेवन, अपनाएं आचार्य बालकृष्ण के ये टिप्स
ये भी पढ़ें: जवानी में भी सफेद हो रहे हैं बाल तो न लें टेंशन, बाबा रामदेव ने बता दिये ये घरेलू उपाय