Baba Ramdev Tips: 2 मिनट में होगा पेट साफ, खुद बाबा रामदेव करते हैं इस चीज का सेवन

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव 59 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखते हैं. वह अक्सर लोगों के साथ अपनी हेल्दी डाइट शेयर करते रहते हैं. जिसे की लोग फॉलो करते हैं और उन्हें उस चीज का फायदा भी होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव Photograph: (Social Media)

Baba Ramdev Tips:  सुबह-सुबह कई लोगों का पेट साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये समस्या आगे चलकर कब्ज और बवासीर जैसी बीमारी भी बन जाती है. अगर टाइम पर पेट साफ नहीं होता है, तो वह धीरे-धीरे कब्ज बन जाती है, जिस वजह से मल निकालने के लिए जोर लगाना पड़ता है. नीचे की मसल्स पर जोर पड़ने से रेक्टम की नसें फूल जाती हैं जिससे बवासीर बन जाती हैं. यह दिक्कत कई लोगों के साथ होती है. वहीं इससे बचने के लिए बाबा रामदेव ने ड्रिंक बताई है. जिसका सेवन वह खुद भी करते हैं. 

Advertisment

बाबा रामदेव ने बताया 

बाबा रामदेव ने बताया कि आंवला, एलोवेरा और गिलोय से मिला हुआ एक गिलास पानी पीते हैं. उससे एक-दो मिनट में ही पेट साफ हो जाता है. इसके बाद वह 3 से 5 किलोमीटर दौड़ते हैं और फिर नहाकर अपना काम शुरू कर देते हैं और वह दिन में एक ही बार खाना खाते हैं.

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा आपको काफी आसानी से मिल जाएगा. यह काफी फायदेमंद होता है. वहीं यह पेट के लिए भी फायदेमंद  होता है. यह पेट के विकार में राहत दे सकता है और डायरिया व कब्ज दोनों से ही छुटकारा दिलाता है. ॉ

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: माइग्रेन को ठीक करने के लिए दवाई नहीं बल्कि खाएं यह मिठाई बाबा रामदेव ने बताया देसी इलाज

आंवला के फायदे

पेट साफ करने के लिए आंवला काफी फायदेमंद होता है. इसे कब्ज का नेचुरल ट्रीटमेंट माना जाता है. इसके अंदर विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि के साथ प्रचुर फाइबर होते हैं. 

गिलोय के फायदे

गिलोय बॉवल मूवमेंट में मदद नहीं करता है. लेकिन यह आपकी इम्यूनिटी और बॉडी फंक्शन को सुधारने में हेल्प करता है. जिससे की डायडेशन पावर सही रहती है और खाना अच्छी तरह से पच जाता है और कब्ज नहीं होती है. 

ये भी पढ़ें- Physical Relation से पहले क्यों खाना चाहिए अनानास, पढ़ें इसके फायदे

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: पेशाब की समस्या से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें आचार्य बालकृष्ण के ये टिप्स

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV health tips hindi health tips Constipation constipation relief constipation remedies constipation home remedies constipation cure Baba Ramdev Ayurveda Ramdev Best Tips For Constipation constipation relief Tips Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips
      
Advertisment