बाबा रामदेव ने बताया बांझपन समेत इन बीमारियों का इलाज, झट से मिलेगा फायदा

Baba Ramdev Heatlh Tips: खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें से एक बांझपन भी है. वहीं बाबा रामदेव ने बांझपन समेत कई बीमारियों का इलाज बताया है.

Baba Ramdev Heatlh Tips: खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें से एक बांझपन भी है. वहीं बाबा रामदेव ने बांझपन समेत कई बीमारियों का इलाज बताया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Heatlh Tips:

Baba Ramdev Heatlh Tips Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Heatlh Tips: बाबा रामदेव सेहत को दुरुस्त रखने के लिए अलग-अलग तरह के टिप्स साझा करते रहते हैं. कभी वे बताते हैं कि कौनसा जूस सेहत के लिए फायदेमंद है, कभी सुबह की शुरुआत किन चीजों से करनी है यह बताते हैं तो कभी घरेलू उपाय भी शेयर कर देते हैं. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने संतान न होने के गम से जूझ रहे लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई है. इसके साथ ही उन्होंने बाकी बीमारियों का इलाज भी बताया है. 

Advertisment

पीपल के बारे में 

बाबा रामदेव के अनुसार पीपल के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इनमें मौजूद टैनिन, फाइकोसाइनिन और फाइटोकेमिकल्स शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप 10 पीपल के पत्ते और 10 से 20 नीम के पत्तों का रस पिएंगे तो आपकी किडनी की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा, क्रिएटिनिन 8 से बढ़कर 18 बढ़ा हुआ था, उनका भी सामान्य हो जाएगा. 

फर्टिलिटी में मददगार

बाबा रामदेव ने संतान न होने के गम से जूझ रहे लोगों को भी उम्मीद की किरण दिखाई है. उन्होंने कहा कि पीपल के पत्ते बांझपन के लिए बहुत शक्तिशाली हैं, इस पेड़ की जड़ें भी नपुंसकता के लिए एक बेहतरीन औषधि हैं.

फेफड़ों का साफ रखना 

अगर आप ब्रोंकाइटिस या खांसी जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो पीपल के पत्तों का पानी पीना काफी फायदेमंद हो सकता है. यह फेफड़ों को साफ रखता है और श्वसन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-  गर्मी में घमौरियों से बचने के लिए अपनाए ये देसी नुस्खे, मिलेगी राहत

त्वचा को निखारना

पीपल के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में चमक आती है और कील-मुंहासे जैसे प्रभाव दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें- गालों के अलावा शरीर के इन अंगों पर भी पड़ते हैं डिंपल? जानिए इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- शुगर मरीजों के लिए हानिकारक है गेहूं की रोटी, पड़ जाएंगे लेने के देने

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

health tips Infertility problem infertility rise in male infertility Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda amazing health tips Baba Ramdev ke Achook Upay Fertility treatments yoga guru baba ramdev baba ramdev health tips baba ramdev tips Infertility Symptoms and causes Causes of infertility
      
Advertisment