गालों के अलावा शरीर के इन अंगों पर भी पड़ते हैं डिंपल? जानिए इसके पीछे की वजह

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते हैं. जिससे उनके चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं गाल के अलावा भी शरीर के कई अंगों पर डिंपल पड़ते हैं.

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते हैं. जिससे उनके चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं गाल के अलावा भी शरीर के कई अंगों पर डिंपल पड़ते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
डिंपल

डिंपल Photograph: (Social Media)

कई लोगों की खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाले डिंपल (Dimple) कुदरती खूबसूरती का एक हिस्सा है. आप कई स्किन प्रोडक्स की मदद से फेस पर ग्लो तो ला सकते हैं, लेकिन डिंपल नहीं ला सकते. डिंपल (Dimple) हर किसी के गालों पर नहीं पड़ते, कुछ लोग इसकी चाह रखते हैं और इसके लिए ऑप्रेशन का सहारा लेते हैं. कहा जाता है जिन लोगों के  डिंपल (Dimple) पड़ते हैं, वे लोग काफी लक्की होतेे हैं. ये भी कहा जाता है कि जिन लोगों को डिंपल पड़ते हैं, वे लोग काफी लक्की होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गालों के अलावा शरीर के किन हिस्सों में डिंपल होता है और इसके पीछे का कारण क्या है.

Advertisment

जेनेटिक वजह

आपने देखा होगा कि जिन लड़कियों के डिंपल बनता है, जब वो स्माइल करती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं. कई लोग ये भी सोचते हैं कि काश उनके भी डिंपल बनता. लेकिन बता दें कि डिंपल पड़ने की वजह जेनेटिक होने के साथ-साथ मांसपेशियों से भी जुड़ी हुई है. दुनियाभर में कई ऐसे मेल-फीमेल सेलिब्रिटी स्टार हैं, जो अपनी डिंपल (Dimple) स्माइल के लिए काफी फेमस हैं. 

मसल के कारण

इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि गाल में मौजूद एक मसल दूसरों की तुलना में छोटी होती है, यही कारण है कि गाल में डिंपल पड़ते हैं. गाल में मौजूद इस मसल को जाइगोमैटिकस कहते हैं, इस मसल के बंट जाए या छोटे रह जाने से भी गाल में डिंपल पड़ते हैं. चेहरे पर डिंपल बनने से खूबसूरती और बढ़ जाती है.

इन हिस्सों में पड़ता है डिंपल

गाल के अलावा डिंपल शरीर में सिर्फ एक जगह और बनते हैं. दरअसल गाल के अलावा चेहरे की ठुड्डी में भी डिंपल बनते हैं. जानकारी के मुताबिक चेहरे की ठुड्डी में पड़ने वाले डिंपल जेनेटिक ना होकर यहां मौजूद हड्डियों के आपस में जुड़े ना होने से बनते हैं. साइंस के मुताबिक कई बार मां के गर्भ में पल रहे शिशु के चेहरे की ठुड्डी में लेफ्ट और राइट साइड की हड्डी आपस में नहीं जुड़ पाती हैं, जिसके कारण डिंपल होते हैं. गालों और ठुड्डी के अलावा बॉडी के किसी भी हिस्से पर डिंपल नहीं पड़ सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

dimples dimple dimple on cheeks science dimple on cheeks meaning cheeks
Advertisment