New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/kR2PiQJHzYF3KzicC6HK.jpg)
घमौरियां Photograph: (Freepik (AI))
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/qwyVilNlqTOQ1NOzIkfn.jpg)
1/5
मुलतानी मिट्टी
लतानी मिट्टी को गुलाब जल या ठंडे पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/UQMmHPtHX1gt7sKD9vJy.jpg)
2/5
नीम की पत्तियां
नीम में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो घमौरियों से होने वाले इंफेक्शन को रोकते हैं. 15-20 नीम की पत्तियों को आधे लीटर पानी में उबालें.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/wPTYgBOwLsQjPzkLxnW4.jpg)
3/5
बर्फ की सिकाई
बर्फ से स्किन की जलन और खुजली तुरंत शांत होती है. इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ के 2-3 टुकड़े लपेटकर लगाएं. दिन में 4 से 5 बार ऐसा करें.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/oza8KG5hGLdy6OhvCR2X.jpg)
4/5
चंदन का पेस्ट
चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे घमौरियों पर लगाएं. चंदन स्किन को ठंडक देता है और जलन कम करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/FAk1mYaP00p5VtTkNqcH.jpg)
5/5
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में ठंडक और स्किन को नमी देने के गुण होते हैं. ताजा एलोवेरा जेल को लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
Heat Rash Treatment
heat rash
home remedies for heat rash
home remedies for heat rash in summer
health news