500 पार रहती है शुगर, इंसुलिन लगाने से भी नहीं मिलता आराम तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों ज्यादातर लोगों को शुगर की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए कुछ लोग दवाई खाते हैं तो कुछ लोगों को इंसुलिन तक लगाना पड़ता है.

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों ज्यादातर लोगों को शुगर की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए कुछ लोग दवाई खाते हैं तो कुछ लोगों को इंसुलिन तक लगाना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Heatlh Tips (5)

Baba Ramdev Heatlh Tips Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Heatlh Tips: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है. जिसे कंट्रोल में करना बेहद जरूरी है. डायबिटीज दो तरह की होती है एक टाइप-1 और दूसरा टाइप-2 डायबिटीज. दोनों तरह की शुगर को कंट्रोल करने के लिए लाइफस्टाइल, खान-पान में बदलाव और तनाव से दूर रहने की जरूरत होती है. कुछ लोग तनाव में ज्यादा रहे हैं या उनकी कुछ मेडिकल कंडीशन होती है जिसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर कभी भी नॉर्मल नहीं रहता है. ऐसे लोग डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन इंजेक्शन का सहारा लेते हैं. वहीं बाबा रामदेव ने कुछ उपाय बताए हैं. जिसकी वजह से शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.

Advertisment

इन योगा से मिलेगा फायदा 

डायबिटीज ठीक करने के लिए आपको दो योगासन करने की जरूरत है. जिसमें से एक मंडूकासन है और दूसरा पवनमुक्तासन. दोनों को 10-10 मिनट करने से आपको लाभ होगा.

आयुर्वेदिक फायदा

आयुर्वेद में कई सारी औषधि हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकती हैं. इनमें आंवला, एलोवेरा, गिलोय, चिरायता, कुटकी, गुड़मार, विजयसार बहुत शानदार हैं. इनका सेवन करने से प्रभाव जल्दी मिलता है.

ये भी पढ़ें- रिलेशन में होने के बाद भी किसी और पर क्यों आ जाता है दिल? जानिए इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- शादी के बाद लड़की की बॉडी में आते हैं ये बदलाव, जानिए इसके पीछे का कारण

रत पितिया से निजात

​हाई ब्लड शुगर के लिए रामदेव ने एक और पौधे का नाम बताया, इसे रत पितिया जिसे रात की रानी भी कहते हैं. यह बरसात से शुरू होकर सर्दियों तक घरों के अंदर भी लगा सकते हैं.

बढ़ने के लक्षण

अत्यधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, अचानक वजन घटना, थकान, नजर धुंधली होना, जख्म धीरे सूखना आदि दिक्कतों को नजरअंदाज ना करें. यह मधुमेह के संकेत हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Cholesterol Detection: आंखों में छिपा है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का राज, इन 4 बदलाव से करें पहचान

ये भी पढ़ें- क्या दाढ़ी वाले पुरुष होते हैं रोमांटिक और ईमानदार? जानिए महिलाओं को क्यों पसंद आते हैं ऐसे लड़के

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Cure diabetes with Yoga control diabetes yoga guru baba ramdev diabetes Baba Ramdev ke Achook Upay BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda Baba Ramdev Hair Tips Patanjali Ayurveda Patanjali lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment