क्या दाढ़ी वाले पुरुष होते हैं रोमांटिक और ईमानदार? जानिए महिलाओं को क्यों पसंद आते हैं ऐसे लड़के

कुछ लड़कियों को क्लीन शेव वाले लड़के पसंद होते हैं तो कुछ लड़कियां दाढ़ी वाले लड़कों पर मरती है. वहीं अक्सर ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के ज्यादा पसंद होते है.

कुछ लड़कियों को क्लीन शेव वाले लड़के पसंद होते हैं तो कुछ लड़कियां दाढ़ी वाले लड़कों पर मरती है. वहीं अक्सर ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के ज्यादा पसंद होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
beard men

bearded men Photograph: (Freepik)

रिलेशनशिप एक नाजुक डोर की तरह होता है. अगर इसमें ईमानदारी हो और पार्टनर के प्रति सच्चा प्यार हो तो रिश्ता जिंदगी भर चलता है. वहीं जब  इंसान प्यार में होता है तो उसके लिए पार्टनर की लुक्स मायने नहीं रखती हैं. रिसर्च के मुताबिक दाढ़ी वाले आदमी ज्यादा रोमांटिक और पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं.  आज के दौर में अधिकतर युवा रिलेशनशिप के लिए सीरियस नहीं हैं और वह जल्दी ब्रेकअप करने में यकीन करते हैं. ऐसे में पार्टनर की दाढ़ी क्या वाकई में भरोसे और सच्चे प्यार का प्रतीक हो सकती है?

स्टडी में हुआ खुलासा 

Advertisment

हाल ही में छपी स्टडी आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर और इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी जर्नल के अनुसार दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा ईमानदार और रोमांटिक होते हैं. इस स्टडी में यह भी कहा गया कि ऐसे पुरुष सारी जिंदगी एक ही महिला के साथ बिजी रहते हैं और उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग कभी भी एक पार्टनर के रहते दूसरे पार्टनर की तलाश नहीं करते और ना ही उन्हें धोखा देने की सोचते हैं.

डिसिप्लिन में रहना पसंद

शोध के अनुसार जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं, वह डिसिप्लिन में रहना पसंद करते हैं. दाढ़ी बढ़ाने में सब्र रखना पड़ता है. इसे शेप में रखना और केयर करना भी काफी मुश्किल होता है. ऐसे पुरुष सब्र रखने वाले होते हैं और पार्टनर की केयर करते हैं. 

ज्यादा मैच्योर

साइकोलॉजिकल टुडे के अनुसार महिलाओं को दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा मैच्योर लगते हैं. क्लीन शेव वाले लड़कों की बजाय वह उनके साथ डेट करना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें उनकी दाढ़ी अट्रैक्टिव लगती है. महिलाएं उन्हीं पुरुषों को जल्दी पसंद करती हैं जिनके साथ उन्हें स्थिरता और सुरक्षा दिखती हो. 

बैड बॉय लुक 

क्लीन शेव लड़कों को चॉकलेटी बॉय की कैटिगरी में रखा जाता है लेकिन लड़कियों को अक्सर बैड बॉय जैसी लुक के लड़के पसंद आते हैं. दाढ़ी उन्हें रफ एंड टफ लुक देती है. लेकिन ऐसे लोग इमोशनल होते हैं. वह अपनी पार्टनर के प्रति सच्चे होते हैं और उनकी केयर करते हैं. 

ये भी पढ़ें- रिलेशन में होने के बाद भी किसी और पर क्यों आ जाता है दिल? जानिए इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- शादी के बाद लड़की की बॉडी में आते हैं ये बदलाव, जानिए इसके पीछे का कारण

romantic partner man with beards lifestyle News In Hindi relationship tips best Relationship tips new relationship tips Relationship Tips in hindi
Advertisment