रिलेशन में होने के बाद भी किसी और पर क्यों आ जाता है दिल? जानिए इसके पीछे की वजह

इन दिनों रिश्तों में नई-नई चीजें देखने को मिल रही है. वहीं आज के समय में रिलेशनशिप में अफेयर होना आम बाता हो गई है. लोग एक रिश्ते में होने के बाद भी दूसरे रिश्ते में चले जाते हैं.

इन दिनों रिश्तों में नई-नई चीजें देखने को मिल रही है. वहीं आज के समय में रिलेशनशिप में अफेयर होना आम बाता हो गई है. लोग एक रिश्ते में होने के बाद भी दूसरे रिश्ते में चले जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
relationship tips

relationship Photograph: (Freepik)

किसी के साथ रिश्ते में आना और उसे निभाने में काफी ज्यादा फर्क होता है. रिश्ते में कई ऐसे हालात आते हैं जब उन्हें निभाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. वहीं अब रिश्तों में धोखा काफी आम बात हो गई है. ऐसे ही एक रिश्ते में रहने के साथ, कपल्स को किसी और के लिए भी फीलिंग्स आ सकती है. इसके पीछे अक्सर कपल्स की कुछ अनजानी या अनदेखी गलतियां होती हैं, जो रिश्ते में दूरी और खालीपन ला देती है. आइए आपको बताते हैं कि किस वजह से कपल्स रिलेशन में होने के बाद भी किसी ओर के साथ दिल लगा बैठते है. 

इमोशनल कनेक्शन

Advertisment

एक रिश्ते की शुरुआत में चीजें बेहद अच्छी होती हैं. लेकिन धीरे-धीरे परिवार, काम की जिम्मेदारियों के दबाव में आप एक-दूसरे से दूर हो जाने लगते हैं. एक समय ऐसा आता है, जब एक घर में रहने के बाद भी, आप एक साथ नहीं होते. ऐसे में कपल्स एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं करते, अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं कर पाते. ऐसे में जब कोई बाहर का इंसान उससे अपनापन दिखाता है, तो दिल उसी की ओर खिंचने लगता है. 

इग्नोर करने पर

अगर कोई एक व्यक्ति रिश्ते में ऐसा महसूस करने लगता है कि उसकी बात सुनी या समझनी नहीं जा रही है और उसकी फीलिंग्स को इग्नोर किया जा रहा है. तो उसे रिश्ते में अपनी अहमियत की कमी लगने लगते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे दोनों में दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में जब कोई दूसरा व्यक्ति उसकी बातों को सुनता और समझता है, तो उसे उस इंसान के प्रति अपनापन महसूस होने लगता है. 

रोमांस की कमी

एक रिश्ते में रोमांस होना बेहद जरूरी है. समय के साथ-साथ रिश्ते एक रूटीन में फंस जाता है. घर की जिम्मेदारियां और ऑफिस का प्रेशर में रोमांस या रोमांच तो गायब ही हो जाता है, जिसके कारण रिश्ता बेजान लगने लगता है. ऐसे में जब कोई नया इंसान जिंदगी में आता है, तो उसे देखने एक्साइटमेंट महसूस होता है, जिससे उसकी तरह व्यक्ति अट्रेक्ट होने लगता है.        

ये भी पढ़ें- स्पेस में बैन हैं रोजाना खाने वाले फूड्स, तो जानिए फिर क्या खाते हैं एस्ट्रोनॉट्स

ये भी पढ़ें- शादी के बाद लड़की की बॉडी में आते हैं ये बदलाव, जानिए इसके पीछे का कारण

lifestyle News In Hindi relationship tips Relationship Tips in hindi relationship mistakes best Relationship tips new relationship tips
Advertisment