Acharya Balkrishna Tips: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपनाएं आचार्य बालकृष्ण के ये नुस्खे

Acharya Balkrishna Tips: कोई नहीं चाहता है कि वो बूढ़ा हो या फिर उसकी जवानी ढल जाएं. वहीं इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान इतना खराब हो रहा है कि उनके चेहरे पर तरह-तरह के निशान हो रहे है.

Acharya Balkrishna Tips: कोई नहीं चाहता है कि वो बूढ़ा हो या फिर उसकी जवानी ढल जाएं. वहीं इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान इतना खराब हो रहा है कि उनके चेहरे पर तरह-तरह के निशान हो रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips Photograph: (social media and Freepik)

Acharya Balkrishna Tips: उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर की स्किन भी बूढ़ी होने लगती है. लेकिन इन दिनों गलत खानपान की वजह से इंसान जल्दी बूढ़ा नजर आने लगा है. मार्केट में कई कंपनियां हैं जो स्किन को एजिंग से बचाने के दावे करती हैं लेकिन इनकी वजह से स्किन पर क्या साइड इफेक्ट्स होंगे ये बात कोई नहीं जानता. जैसे की प्रकृति से मिलने वाली खास औषधीय गुण वाली चीजें, जिन्हें हम आसानी से उपलब्ध होने के कारण उनके फायदों को अनदेखा कर देते हैं.

Advertisment

मेथी दाना 

आचार्य बालकृष्ण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है कि 'एक चम्मच मेथी दाने को थोड़े से दूध में तीन घंटे तक भिगो दें. अब मेधी को उसी दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लेप की तरह लगा लें. तथा आधे घंटे बाद पानी से मुंह धो लें. इस नुस्खा का प्रयोग नियमित रूप से करने से चेहरे की झुर्रियां दूर करने और त्वचा को कोमल बनाने में मदद मिलती है.

फटे होंठ ठीक करने का उपाय

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि फटे होंठों के लिए शहद बहुत ही लाभदायक है क्योंकि नमी होने के साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होता है. एक चम्मच शहद में 3-4 बूंद ग्लिसरीन डालकर मिला लें. इस मिश्रण को रात को सोते समय होंठों पर लगा लें. फर्क आप सुबह स्वयं अनुभव करेंगे.

एलोवेरा जेल

सिर की खुश्की का सबसे बढ़िया इलाज एलोवेरा जेल है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसके अलावा ये सिर को नमी प्रदान करने के साथ ही संक्रमण भी ठीक करता है. एलोवेरा जेल को 15 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर रखें और जब समय पूरा हो जाए तो हेयर वॉश कर लें. ऐसा करने से आपकी खुश्की की समस्या दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऐसे बेल्ट बांधना पड़ सकता है आपकी मर्दानगी पर भारी, मर्द तुरंत सुधार लें अपनी ये आदत

ये भी पढ़ें- पुरुषों का पेशाब करने का यह तरीका महिलाओं पर पड़ सकता है भारी, जोखिम में आ सकती है जान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips skin care tips for young skin Patanjali Patanjali MD Acharya Balkrishna BABA RAMDEV Acharya Balkrishna amazing health tips young skin tips Acharya Balkrishna Tips Baba Ramdev and Acharya Balkrishna
      
Advertisment