पुरुषों का पेशाब करने का यह तरीका महिलाओं पर पड़ सकता है भारी, जोखिम में आ सकती है जान

Peeing On The Toilet Seat: टॉयलेट का इस्तेमाल करते टाइम अक्सर कई मर्द ऐसी गलती कर देते हैं. जिसका खामियाजा बाद में महिलाओं को भुगतना पड़ता है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Peeing On The Toilet Seat

Peeing On The Toilet Seat Photograph: (Freepik)

Peeing On The Toilet Seat:  पति और पत्नी जब घर में एकसाथ रहते हैं, तो उन दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखें. जिसके लिए दोनों ही काफी कुछ करते है, लेकिन कभी-कभी अनजाने में पुरुष कुछ ऐसी गलती कर  देते है. जिसका खामियाजा बाद में महिलाओं को भुगतना पड़ता है. दरअसल, पुरुष जब पेशाब करते हैं तो वो इस तरह पेशाब करते हैं जिससे कि यूरिन सीट पर फैल जाता है और जिससे कि महिलाएं बीमार हो जाती है. आइए आपको बताते हैं कि इससे महिलाओं को और कौन-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी चेतावनी कई डॉक्टर्स ने भी दी है. 

Advertisment

महिलाओं को होती है ये दिक्कत

हाल ही में एक्सपर्ट ने बताया है कि जब भी पुरुष पेशाब करते हैं तो वो इस तरह करते हैं कि उससे महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी की यूटीआई की दिक्कत हो जाती है. इसके साथ ही उन्हें रैशेज भी हो जाते है. इस बीमारी की वजह से महिलाएं फिर दवाई का इस्तेमाल करती है. महिलाओं को जब भी ये दिक्कत होती है तो वो किसी से शेयर नहीं करती है और साइलेंटली सफर करती है. 

पुरुष बरतें ये सावधानी 

पुरुष पेशाब करते हुए टॉयलेट सीट को ऊपर नहीं उठाते है. जिसकी वजह से महिलाओं को दिक्कत होती है. इसके लिए आपको अगर सीट नीचे है तो उसे ऊपर उठा दें और फिर पेशाब करें. इसके बाद आप इसे टॉयलेट पेपर से वाइप कर दें और यूज करने के बाद सीट को दोबारा डाउन कर दें. इससे महिलाओं को दिक्कत नहीं होगी.

इस वजह से होती है ज्यादा परेशानी 

पब्लिक प्लेसेज में तो टॉयलेट्स अलग होते हैं, लेकिन घर में दोनों एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. जिससे की बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आप ये सावधानी बरतते हैं तो आपके घर की महिलाओं को इन बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ सकता है और वो भी आसानी से टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- जब लड़की को पहली बार देखता है पुरुष, तो सबसे पहले उसके इस अंग पर टिकती है नजर

ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला को देखकर क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की वजह

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

amazing health tips health tips women health care women health Why Men Should Not Pee On Toilet Seat toilet seat Peeing On The Toilet Seat how to clean toilet toilet Human urine Urine
      
Advertisment