महिला के किस अंग पर पड़ती है पुरुष की पहली नजर, जानकर नहीं होगा यकीन

बहुत से लोग मानते हैं कि जब पुरुष किसी महिला को देखता है तो उसकी नजर उनके चेहरे पर जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है वास्तव में पुरुषों की नजर कई और जाती है.

बहुत से लोग मानते हैं कि जब पुरुष किसी महिला को देखता है तो उसकी नजर उनके चेहरे पर जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है वास्तव में पुरुषों की नजर कई और जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Men And Women

Men And Women Photograph: (social media)

इन दिनों हमारी स्टडी काफी ज्यादा आगे बढ़ गई है. जिसमें तरह-तरह के खुलासे होते रहते हैं. वहीं हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि जब भी पुरुष और महिला एक-दूसरे के सामने आते हैं तो पुरुष की महिला के इस अंग पर नजर जाती है. जब भी आप किसी से मिलते हैं तो आप उसके किसी ना किसी चीज पर फिदा हो जाते है. कुछ लोगों को महिलाओं की स्माइल पसंद आती है तो कुछ लोगों को नेचर पसंद आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पुरुष की नजर महिला के किस अंग पर जाती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Advertisment

रिसर्च में हुआ खुलासा

दरअसल, 'द लैरींगोस्कोप' में छपी स्टडी में यह पता लगाने के लिए आई-ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया कि चेहरे के कौन से हिस्से हमारा ध्यान सबसे ज्यादा खींचते हैं और जेंडर के आधार पर ये कैसे बदलता है.  हाल ही में रिसर्च में सामने आया कि अलग नजर आने वाले चेहरों को दिखाकर नेचुरल बिहेवियर को ऑब्जर्ब करके एक अप्रोच को अपनाया है. रिसर्चर्स ने मॉनिटर किया कि पुरुष महिला की 40 अलग-अलग जगह पर देखते है. 

इन जगह पर कम गई नजर

वहीं जिसमें की लोगों ने चेहरे तो कुछ ने आंखों, नाक और मुंह पर फोकस किया है. हालांकि अट्रैक्टिवनेस की रेटिंग करने वालों ने फ्री होकर देखने या कॉस्मेटिक सर्जरी के इशारों की तलाश करने वालों की तुलना में मुंह, नाक और गालों पर ज्यादा टाइम स्पेंड किया है. वहीं लोगों का माथे और गर्दन पर फोकस कम रहा. ज्यादा अट्रेक्टिव माने जाने वाले चेहरों पर सेंट्रल ट्रैंगल, मुंह और बालों पर लंबी नजरें टिकी रहीं.

ये चीज देखते हैं पुरुष

ये ब्रॉडर ट्रेंड को दिखाता है, मर्द यूथ रिलेटेड फीचर्स को प्रायोरिटी देते हैं. अहम बात ये है कि इस स्टडी ने इन प्रायोरिटीज को ऑब्जेक्टिव तरीके से नापने के लिए आई-ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया, जो सेल्फ-रिपोर्ट या एडिटेड इमेजेज से आगे बढ़ रहा है. जिसमें सामने आया कि पुरुष महिलाओं के होंठों पर ज्यादा ध्यान देते है. 

ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला को देखकर क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की वजह

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी को इन चीजों को करना चाहिए साथ में, रिश्ते में बना रहेगा स्पार्क

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

relationship tips Psychology male psychology best Relationship tips attractive body part attractive body part of men attractive body part of women What Is Most Attractive In Men And Women
      
Advertisment