शायद ही कोई मर्द ऐसा होगा जो कि बेल्ट का इस्तेमाल ना करता हो, लेकिन अगर आप भी इस तरीके से बेल्ट बांधते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी मर्दानगी पर पड़ने वाला है. भारत में अधिकांश लोगों के पेट पर चर्बी जमा होती है जिसके कारण वह बेल्ट नहीं पहनेंगे तो उनका पेट नीचे गिरने लगेगा. लेकिन मर्दों की यह आदत उनके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि इससे पुरुषों की प्रजनन स्वास्थ्य और स्पर्म क्वालिटी पर बहुत खतरनाक असर होता है. आइए आपको बताते है.
स्पर्म काउंट पर असर
रोजाना सुबह से लेकर शाम तक टाइट बेल्ट बांधे रहने से पेट की नर्व्स लंबे समय तक के लिए दबी रहती हैं. इस वजह से पेल्विक रीजन से निकलने वाली आर्टरी, आंतों, वेन्स और मसल्स पर काफी दबाव पड़ता है. इन सब जगहों पर दबाव पड़ने का सीधा असर पुरुषों के स्पर्म काउंट पर पड़ता है. यहां तक कि टाइट बेल्ट लगाने से पुरुषों की फर्टीलिटी घटने की आशंका बढ़ जाती है.
रीढ़ की हड्डी पर असर
बेल्ट को लंबे समय तक टाइट बांधेने से इसका असर रीढ़ की हड्डी पर पड़ता है. इस वजह से रीढ़ की हड्डी में अकड़न काफी बढ़ जाती है. सेंटर ऑफ ग्रैविटी में बदलाव आने की वजह से घुटनों के जोड़ों पर भी काफी दबाव पड़ने लगता है, जिससे जोड़ों में दर्द की परेशानी शुरू हो जाती है.
कैंसर का खतरा
एक स्कॉटिश शोध के मुताबिक, कुछ लोग बहुत मोटे होते हैं, जिस वजह से वे बेल्ट को बहुत टाइट बांधते हैं. इसका सीधा असर उनके भोजन की नली पर पड़ता है. इन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की परेशानी रहने लगती है, जिसके चलते एसिड ऊपर की तरफ जाता है जो सीधा गले की कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है. ये कोशिकाएं नष्ट होकर कैंसर का रूप ले सकती हैं.
विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार अगर जरूरी नहीं है तो बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर पहनना भी है तो इसे टाइट करके न पहनें. इसे लेकर रिसर्च भी की गई है, जिसमें यह बात सामने आई है कि टाइट बेल्ट बांधने से ओर भी कई शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इंजे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि टाइट बेल्ट बांधने से पेट की मांसपेशियों पर तनाव बढ़ता है, जिससे कि पेल्विक भाग, घुटनों और कमर की मांसपेशियां प्रभावित होती हैं और इनमें दर्द होने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- पुरुषों का पेशाब करने का यह तरीका महिलाओं पर पड़ सकता है भारी, जोखिम में आ सकती है जान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.