logo-image

चेन्नई में महिला को weight loss सर्जरी पड़ी महंगी, अस्पताल में हुई मौत

चेन्नई के एक अस्पताल में 46 साल की वल्लरमाती की ऑपरेशन के दौरान जान चली गई। वल्लरमाती, तिरुवन्नामलाई जिले के किज़्नचापट्टी गांव के एक मूल निवासी है।

Updated on: 25 Sep 2017, 09:55 AM

नई दिल्ली:

बदलती खान-पान की आदतें और लाइफस्टाइल के कारण मोटापा तेजी से उभर रहा है हर कोई बढ़ते वजन से छुटकारा पाना चाहता है और इसके लिए लोग सर्जरी का सहारा लेते है

किसी भी प्रकार की सर्जरी में जोखिम होता है फिर चाहे वे वजन कम करने वाली सर्जरी ही क्यों न हो ऐसा ही एक मामला चेन्नई में देखने को मिला है

चेन्नई के एक अस्पताल में 46 साल की वल्लरमाती की ऑपरेशन के दौरान जान चली गई वल्लरमाती, तिरुवन्नामलाई जिले के किज़्नचापट्टी गांव के एक मूल निवासी है

160 किलो वजन होने के कारण वल्लरमाती की सर्जरी जानलेवा साबित हुई सर्जरी करने के चंद घंटे बाद वल्लरमाती की मौत हो गई।

और पढ़ें: मुंबई, दिल्ली के बाद इंदौर में हुआ सबसे ज्यादा अंगदान, जानें भारत में अंगदान की स्थिति

उनके पति अलगेसन ने कहा, 'हम अपनी पत्नी के मोटापे के इलाज के लिए आए थे। डॉक्टरों ने कहा था कि वे हमारे परिवार में चारों के लिए वजन घटाने की सर्जरी करेंगे।'

परिजनों का कहना है कि उन्होंने दवाओं और अन्य परामर्शों पर अब तक बहुत पैसा खर्च कर दिया है और बदले में उन्हें ये मिला है

महिला लगभग एक महीने के लिए अस्पताल में थी वल्लरमाती के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

पुलिस ने सीआरपीसी (संदिग्ध मृत्यु) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। शरीर शव परीक्षा के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है

और पढ़ें: अब स्मार्टफोन एप घटाएगा डिप्रेशन, अनिद्रा हटाने में भी मददगार